नाइजीरिया से आया व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 14, 2021 15:49 IST2021-12-14T15:49:49+5:302021-12-14T15:49:49+5:30

person from nigeria infected with corona virus | नाइजीरिया से आया व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

नाइजीरिया से आया व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

तिरुचिरापल्ली, 14 दिसंबर नाइजीरिया से दोहा होते हुये यहां पहुंचा 47 साल का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसके ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की संभावना है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमणियन ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

मंत्री ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के नमूने के साथ-साथ उसके निकटतम संपर्कों का भी नमूना बेंगलुरु स्थित प्रयोगशाला में जीनोम अनुक्रमण के लिये भेजा गया है। उसके निकटतम संपर्कों में अधिकतर उसके संबधी हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों की जांच को अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति दोहा होते हुये 10 दिसंबर को यहां आया और आरटी-पीसीटी जांच में उसमें संक्रमण की पुष्टि हुयी ।

मंत्री ने कहा, “जांच के दौरान यह पता चला कि उसमें ओमीक्रोन स्वरूप का संकेत देने वाला एस-जीन ड्रॉप था। हालांकि, मरीज में कोई लक्षण नहीं थे । मरीज और उसके छह करीबी संपर्कों - ज्यादातर रिश्तेदार - को इलाज के लिए किंग इंस्टीट्यूट, गिंडी में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने बताया कि उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि मरीज सुरक्षित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: person from nigeria infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे