पुणे में कबाड़ की दुकान में आग लगने से व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: March 26, 2021 12:05 IST2021-03-26T12:05:38+5:302021-03-26T12:05:38+5:30

पुणे में कबाड़ की दुकान में आग लगने से व्यक्ति की मौत
पुणे, 26 मार्च पुणे के एक घनी आबादी वाले इलाके में कबाड़ की दुकान में शुक्रवार को तड़के आग लगने से 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना गंज पेठ इलाके में घटी।
अधिकारी ने कहा, "कबाड़ की दुकान में आग देर रात करीब 1.15 बजे लगी। पानी के टैंकरों को घटनास्थल पर भेजा गया और आधे घंटे के भीतर आग बुझा दी गई।"
उन्होंने बताया कि आग लगने के समय दुकान के अंदर फंसा शिवकांत कुमार नामक एक व्यक्ति घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे ससून जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
अधिकारी ने कहा, "बाद में मृतक के एंटीजन टेस्ट मे पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।