ठाणे में 230 लोगों से चार करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 13, 2021 08:26 PM2021-04-13T20:26:07+5:302021-04-13T20:26:07+5:30

Person arrested in Thane on charges of cheating Rs 230 million from 230 people | ठाणे में 230 लोगों से चार करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे में 230 लोगों से चार करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 13 अप्रैल ठाणे शहर में मंगलवार को एक व्यक्ति को फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए लोगों से चार करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उगाही रोधी प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उगाही रोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे ने आरोपी की पहचान पंकज पागल (42) के रूप में बताई है। उसे कोपरी पुलिस थाने में 18 जनवरी को दर्ज कराई गई एक शिकायत के संबंध में गिरफ्तार किया गया।

शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने निवेशकों से चार फीसदी का रिटर्न देने का वादा किया था लेकिन वह धन लेकर फरार हो गया।

वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि उसने लोगों को यह कहकर अपने जाल में फंसाया कि दुबई में उसके अच्छे संपर्क हैं और विदेशी मुद्रा पर वह लोगों को बेहतर विनिमय दर दे सकता है। उन्होंने बताया कि जांच में यह खुलासा हुआ कि उसने 230 लोगों से धोखाधड़ी कर चार करोड़ रुपये जुटाए थे। उसे 23 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person arrested in Thane on charges of cheating Rs 230 million from 230 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे