कर्फ्यू, कोविड-विरोधी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर लोगों को गिरफ्तारी, मुकदमे का सामना करना पड़ेगा: दिल्ली पुलिस प्रमुख

By भाषा | Published: April 17, 2021 01:06 AM2021-04-17T01:06:06+5:302021-04-17T01:06:06+5:30

People will face arrest, trial for violating curfew, anti-Kovid sanctions: Delhi Police Chief | कर्फ्यू, कोविड-विरोधी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर लोगों को गिरफ्तारी, मुकदमे का सामना करना पड़ेगा: दिल्ली पुलिस प्रमुख

कर्फ्यू, कोविड-विरोधी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर लोगों को गिरफ्तारी, मुकदमे का सामना करना पड़ेगा: दिल्ली पुलिस प्रमुख

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान वैध कारणों के बिना घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को कोविड रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा और ऐसे लोगों को मुकदमे का भी सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सप्ताहांत प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

दिल्ली पुलिस प्रमुख ने शुक्रवार को रात 10 बजे सप्ताहांत कर्फ्यू की शुरुआत से कुछ घंटे पहले ये निर्देश दिए। सप्ताहांत कर्फ्यू सोमवार को सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई बिना वैध कारणों के घूमते हुए पाया जाता है, तो मामला दर्ज किया जाएगा और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकलता है, तो उससे निश्चित तौर पर पुलिसकर्मी पूछताछ करेंगे।

सभी जिलों के डीसीपी के साथ अपनी बैठक में, श्रीवास्तव ने कोविड रोधी प्रतिबंधों और डीडीएमए के निर्देशों को लागू करने के लिए तैयारियों और कार्ययोजना की समीक्षा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People will face arrest, trial for violating curfew, anti-Kovid sanctions: Delhi Police Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे