बदायूँ के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव नूरपुर पिनौनी में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले लोगों ने सब इंस्पेक्टर व सिपाही के साथ कथित रूप से मारपीट की । घटना में शामिल कुछ लोगों को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर शराब पीने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया हैं । बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सोमवार रात सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने की सूचना मिलने पर एक दरोगा व कांस्टेबल मौके पर पहुंचे तो शराब पी रहे लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट की। इस मामले में 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया हैं । यह घटना बदायूँ के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव नूरपुर पिनौनी की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।