कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले लोग अहमदाबाद नगर निगम की कई सुविधाओं से वंचित रहेंगे

By भाषा | Updated: September 17, 2021 20:10 IST2021-09-17T20:10:24+5:302021-09-17T20:10:24+5:30

People who do not get vaccinated for Kovid will be deprived of many facilities of Ahmedabad Municipal Corporation | कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले लोग अहमदाबाद नगर निगम की कई सुविधाओं से वंचित रहेंगे

कोविड का टीका नहीं लगवाने वाले लोग अहमदाबाद नगर निगम की कई सुविधाओं से वंचित रहेंगे

अहमदाबाद, 17 सितंबर अहमदाबाद नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 टीके के दो में से एक भी खुराक नहीं लगवाने वाले लोगों को सार्वजनिक परिवहन या निगम भवनों में प्रवेश नहीं मिलेगा।

निगम के आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि यह फैसला 20 सितंबर से प्रभावी होगा और टीका नहीं लगवाने वालों को निगम परिवहन सेवा के वाहनों, बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, कांकड़िया लेक फ्रंट, साबरमती रिवर फ्रंट, पुस्तकालयों, जिम, खेल परिसरों आदि में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘दो में से कम से कम एक खुराक लेने वाले व्यक्ति को ही निगम की विभिन्न सेवाओं के उपयोग की अनुमति होगी। इन स्थानों पर गेट पर टीकाकरण प्रमाणपत्र की जांच की जाएगी। यह सोमवार, 20 सितंबर से प्रभावी होगा।’’

अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People who do not get vaccinated for Kovid will be deprived of many facilities of Ahmedabad Municipal Corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे