इस राज्य के लोगों को मिली बड़ी राहत, नहीं भरना होगा बिजली बिल, सरकार ने किया माफ

By आकाश चौरसिया | Updated: August 28, 2024 13:15 IST2024-08-28T12:55:46+5:302024-08-28T13:15:36+5:30

Bijli Bill Maafi Yojna: झारखंड सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए उन सभी लोगों को बड़ी राहत दी है, साथ में कहा कि अब उन्हें किसी भी प्रकार का बिल नहीं भरना होगा, जो अभी तक आयकर भी नहीं भरते हैं।

People of this state got big relief they will not have pay electricity bill Jharkhand government waived | इस राज्य के लोगों को मिली बड़ी राहत, नहीं भरना होगा बिजली बिल, सरकार ने किया माफ

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsझारखंड में इन्हें दी सरकार ने बड़ी राहतअब सीधे 200 यूनिट का मिलेगा फायदा कुछ को तो बिजली बिल ही नहीं भरना होगा

Bijli Bill Maafi Yojna:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए पुराने बिजली बिल को उन परिवारों के लिए माफ करते हुए बड़ी राहत दी है। इसके जरिए सीएम ने कहा कि पहले चरण में हमारी सरकार 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है और तो और जिन गरीब लोगों के बिजली के बिल जमा नहीं हुए, वे आयकर भी जमा नहीं कर रहे तो उनके लिए ये छूट सरकार ने दी है। इसके साथ सीएम ने कहा कि वो मध्य-वर्ग परिवारों के लिए भी काम कर रही है। 

झारखंड के मुख्यमंत्री ने इस क्रम में डुमका में कहा कि भाजपा राज्य सरकार के विकास कार्यों से डर गई है। अब सरकार और विधायकों को तोड़ने के अभियान में लगी हुई है, लेकिन वह उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने को लेकर मीडिया द्वारा पूछे जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिलहाल इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इसके अतिरिक्त सीएम सोरेन ने कहा, 73.29 करोड़ रुपए 732,906 महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे। इसमें झारखंड का दुमका, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, जमात्रा और पाकुर जिले शामिल हैं। यह महिलाओं को फायदा मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना के अंतर्गत मिलने जा रहा है। 

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार राज्य और राज्यवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है, लेकिन विपक्ष लोगों को गुमराह करने में लगा हुआ है। 

सीएम ने ये भी कहा कि राज्य अब आगे की ओर बढ़ रहा है, इसलिए यहां के लोगों को मजबूती देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, महिलाओं की भागीदारी भी राज्य के विकास में बेहद जरूरी है। यही एक बड़ा कारण है कि सरकार महिलाओं की उन्नति के लिए काम कर रही है। प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए महिलाओं के चेहरे पर खुशी लेकर आ रही है। 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के उनकी पार्टी में शामिल होने के फैसले पर भाजपा नेताओं ने मंगलवार को हेमंत सोरेन पर कटाक्ष किया और कहा कि और नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ेंगे।

Web Title: People of this state got big relief they will not have pay electricity bill Jharkhand government waived

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे