देश की जनता केन्द्र-राज्य सरकारों के लुभावने वादे, खोखले दावे, आश्वासनों से थक चुकी है: मायावती

By भाषा | Updated: February 1, 2021 15:06 IST2021-02-01T15:06:47+5:302021-02-01T15:06:47+5:30

People of the country are tired of breathtaking promises, hollow claims, assurances of Central-State Governments: Mayawati | देश की जनता केन्द्र-राज्य सरकारों के लुभावने वादे, खोखले दावे, आश्वासनों से थक चुकी है: मायावती

देश की जनता केन्द्र-राज्य सरकारों के लुभावने वादे, खोखले दावे, आश्वासनों से थक चुकी है: मायावती

लखनऊ, एक फरवरी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि देश की गरीब, किसान एवं मेहनतकश जनता केन्द्र और राज्य सरकारों के लुभावने वादे, खोखले दावे और आश्वासनों से काफी थक चुकी है।

मायावती ने ट्वीट किया, ''संसद में पेश केन्द्र सरकार का यह बजट क्या पहले मन्दी और अब कोरोना वायरस महामारी के कारण बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था को संभाल पाएगा? क्या यह बजट अति-गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं को दूर कर पाएगा? इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों और इस बजट को भी आंका जाएगा।''

उन्होंने कहा, ‘‘देश की करोड़ों गरीब, किसान और मेहनतकश जनता केन्द्र और राज्य सरकारों के अनेक प्रकार के लुभावने वादे, खोखले दावे और आश्वासनों से काफी थक चुकी है तथा उनका जीवन लगातार त्रस्त है। सरकार अपने वादों को जब जमीनी हकीकत का रूप देगी तभी यह बेहतर होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of the country are tired of breathtaking promises, hollow claims, assurances of Central-State Governments: Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे