पंजाब के लोग 2022 में ‘केजरीवाल बनाम सभी’ चुनाव में आप का समर्थन करेंगे: चड्ढा

By भाषा | Updated: November 30, 2021 20:18 IST2021-11-30T20:18:51+5:302021-11-30T20:18:51+5:30

People of Punjab will support AAP in 'Kejriwal vs all' election in 2022: Chadha | पंजाब के लोग 2022 में ‘केजरीवाल बनाम सभी’ चुनाव में आप का समर्थन करेंगे: चड्ढा

पंजाब के लोग 2022 में ‘केजरीवाल बनाम सभी’ चुनाव में आप का समर्थन करेंगे: चड्ढा

चंडीगढ़, 30 नवंबर पंजाब में 2022 में होने वाले चुनाव को ‘केजरीवाल बना सभी’ बनाने की कोशिश करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के लोग यह बात जानते हैं और उनकी पार्टी का समर्थन करेंगे।

चड्ढा ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए सभी प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव फिर से मिलकर लड़ेंगे, लेकिन पंजाब के लोग ऐसा नहीं होने देंगे क्योंकि वे सभी उनकी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में हैं।

आप के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी ने यह भी दावा किया कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान, अकाली दल और भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने आप को सरकार बनाने से रोकने के लिए अपने वोट कांग्रेस पार्टी को "स्थानांतरित" किए थे।

चड्ढा ने आरोप लगाया, “हमें डर है कि इस बार भी सभी राजनीतिक दल आप और अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए विधानसभा चुनाव फिर से मिलकर लड़ेंगे।”

उन्होंने कहा, “लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पंजाब के लोगों को पता चल गया है कि यह चुनाव 'केजरीवाल बनाम सभी' है और पंजाब के लोग केजरीवाल के साथ हैं न कि उनके (अन्य राजनीतिक दलों) के साथ।”

चड्ढा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ सीटों के संभावित बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप जल्द ही विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची की घोषणा करेगी।

आम आदमी पार्टी पहले ही 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और ये सभी मौजूदा विधायक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of Punjab will support AAP in 'Kejriwal vs all' election in 2022: Chadha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे