सभी जातियों के लोगों को जल्द तमिलनाडु के मंदिरों में 'अर्चक' नियुक्त किया जाएगा: मंत्री

By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:58 IST2021-08-11T22:58:16+5:302021-08-11T22:58:16+5:30

People of all castes to be appointed 'Archaks' in Tamil Nadu temples soon: Minister | सभी जातियों के लोगों को जल्द तमिलनाडु के मंदिरों में 'अर्चक' नियुक्त किया जाएगा: मंत्री

सभी जातियों के लोगों को जल्द तमिलनाडु के मंदिरों में 'अर्चक' नियुक्त किया जाएगा: मंत्री

चेन्नई, 11 अगस्त तमिलनाडु सरकार ने राज्य के मंदिरों में अर्चक के रूप में सभी जाति के लोगों को नियुक्त करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है और पिछली (द्रमुक) सरकार के कार्यकाल में जिन्हें सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था, उन्हें नियुक्त करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

राज्य हिन्दू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के मंत्री पी के शेखर बाबू ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का सपना साकार होगा जो सभी जाति के लोगों को मंदिर का पुजारी बनाना चाहते थे।

बाबू ने कहा कि कोई अभ्यर्थी आगम शास्त्रों और श्लोक पाठ करने में सिद्ध हैं तथा सरकार द्वारा प्रमाणित है तो उसे अर्चक नियुक्त किया जाएगा। यहां श्री कचलेश्वर मंदिर और श्री एकम्बरेश्वर मंदिर में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “वर्तमान में सभी जाति के लोगों को अर्चक के तौर पर नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है। लगभग एक दशक पहले 2010 में कलैनार (दिवंगत करुणानिधि) ने आदेश दिया था कि कोई भी मंदिर का पुजारी बन सकता है। कानूनी बाध्यताओं को दूर करने के बाद अब इसे मूर्तरूप दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of all castes to be appointed 'Archaks' in Tamil Nadu temples soon: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे