उच्चतम न्यायालय में लखीमपुर मामले की सुनवाई से लोगों को न्याय की उम्मीद: मायावती

By भाषा | Updated: October 7, 2021 17:00 IST2021-10-07T17:00:46+5:302021-10-07T17:00:46+5:30

People hope for justice from hearing of Lakhimpur case in Supreme Court: Mayawati | उच्चतम न्यायालय में लखीमपुर मामले की सुनवाई से लोगों को न्याय की उम्मीद: मायावती

उच्चतम न्यायालय में लखीमपुर मामले की सुनवाई से लोगों को न्याय की उम्मीद: मायावती

लखनऊ, सात अक्टूबर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि लखीमपुर खीरी मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय में शुरू होने से लोगों में राहत व समुचित न्याय की उम्मीद जगी है।

मायावती ने ट्वीट किया, ''लखीमपुर खीरी जघन्य कांड, जिसमें चार आन्दोलित किसानों व पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हुई है, के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आज प्रारंभ की गई सुनवाई से लोगों को राहत व समुचित न्याय की उम्मीद जगी, क्योंकि इस मामले में भी भाजपा सरकार का रवैया ज्यादातर पक्षपाती ही लगता है।''

उन्होंने कहा, हालांकि बसपा का प्रतिनिधिमण्डल सरकारी अनुमति के बाद पार्टी महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों से आज मिल रहा है, किन्तु इस काण्ड में केन्द्रीय मंत्री व कुछ अन्य प्रभावशाली लोगों के शामिल होने के कारण लोगों का आक्रोश भी थम नहीं पा रहा है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसकी जांच के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है जिसकी कमान इलाहाबाद उच्च न्यायालय के (सेवानिवृत्त) न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People hope for justice from hearing of Lakhimpur case in Supreme Court: Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे