किसान प्रदर्शन : बिजनौर में धारा 144 लागू कर प्रशासन ने सीमाएं सील कीं

By भाषा | Updated: January 29, 2021 14:31 IST2021-01-29T14:31:37+5:302021-01-29T14:31:37+5:30

Peasant Demonstration: Administration imposes limits by imposing Section 144 in Bijnor | किसान प्रदर्शन : बिजनौर में धारा 144 लागू कर प्रशासन ने सीमाएं सील कीं

किसान प्रदर्शन : बिजनौर में धारा 144 लागू कर प्रशासन ने सीमाएं सील कीं

बिजनौर (उप्र), 29 जनवरी केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में धारा 144 लागू कर सीमाएं सील कर दी गयी हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गाजीपुर–दिल्ली सीमा पर धरना को गैरकानूनी घोषित किए जाने के कारण वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया, ‘‘गाजीपुर-दिल्ली सीमा पर किसानों के धरना स्थल को अवैध घोषित कर दिया गया है। इसलिए जिले में धारा 144 लागू कर सीमाएं सील कर दी गयी हैं।’’

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर समेत दोपहिया और चार पहिया वाहनों को जनपद की सीमा से गाजीपुर की ओर जाने की इजाजत नहीं है। आदेश का पालन नहीं करने पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने आस-पास के किसानों से गाजीपुर सीमा के पास पहुंचने का आह्वान किया था जिसके बाद किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया।

बीकेयू ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर जिलों से बड़ी संख्या में किसानों को आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Peasant Demonstration: Administration imposes limits by imposing Section 144 in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे