हम 'आप' से गठबंधन के लिए तैयार, लेकिन वे तर्क के साथ बात करें: कांग्रेस

By स्वाति सिंह | Published: April 12, 2019 03:18 PM2019-04-12T15:18:50+5:302019-04-12T15:18:50+5:30

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की आखिरी उम्मीद करीब-करीब टूट गई है और कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपने दम पर अकेले लोकसभा चुनाव-2019 लड़ेगी।

PC Chacko, Congress: AAP wanted to have an alliance in other states also which is not practical. | हम 'आप' से गठबंधन के लिए तैयार, लेकिन वे तर्क के साथ बात करें: कांग्रेस

पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने यह भी कहा कि जल्द ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से गठबंधन के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने यह भी कहा कि जल्द ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''हम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमारी नीति है कि भाजपा को हराने के लिए अलग-अलग राज्यों में गठबंधन किय जाए। दिल्ली में भी यह सुझाव आया कि आप के साथ गठबंधन किया जाए और वह (कांग्रेस) तैयार भी है।'' चाको ने कहा, ''दिल्ली इकाई आप के साथ जाने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि राहुल गांधी ने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि मैं अपने नेताओं और आप के साथ बातचीत करूं। संजय सिंह उधर से बात कर रहे थे।''

उन्होंने कहा, ''निगम चुनाव में कांग्रेस और आप का कुल वोट 47 प्रतिशत था। हम चाहते थे कि आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर लड़े। इस पर सहमति भी बन गयी थी। लेकिन आप की तरफ से यह बात आई कि हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में गठबंधन के लिए बात हो।'' उन्होंने कहा, ''दिल्ली की स्थिति और दूसरे राज्यों की स्थिति अलग है। परसों आप की तरफ से बयान आया कि गठबंधन नहीं हो रहा है।'' चाको ने कहा, ''आपका रुख व्यवहारिक नहीं है। इसलिये हमने सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया है। उम्मीदवारों की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी।'' यह पूछने जाने पर क्या अब दिल्ली में गठबंधन की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई है तो उन्होंने कहा, '' हम सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के लिए तैयार हैं।



उल्लेखनीय है कि बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित से मुलाकात की थी। यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली थी। इस बैठक में आप के साथ गठबंधन के संभावित उम्मीदवारों पर भी बातचीत हुई।

वहीं, दूसरी तरफ आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि क्या ऐसा कारण है कि कांग्रेस हर वह कदम उठा रही है जिससे बीजेपी को फायदा हो? ऐसी कौन सी डील हो गई है?' उन्होंने दावा किया था जिन जगहों पर विपक्ष मजबूती से लड़ रहा है वहां भी कांग्रेस लड़ने चली जा रही है। ये मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ताकत नहीं लगा रहे हैं।

सिंह ने कहा था कि अगर एकसाथ लड़ते तो बीजेपी को रोका जा सकता था। जो कुछ हो रहा है वह समझौता नहीं है। एकतरफा समझौता नहीं हो सकता।

उधर, दिल्ली बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई है, जोकि पार्टी हाईकमान को भेजा जा चुकी है। इस सूची सूची में क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है। दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो रही है। 

Web Title: PC Chacko, Congress: AAP wanted to have an alliance in other states also which is not practical.