लाइव न्यूज़ :

"पेटीएम संस्थापक पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेतें हैं, उनके भक्त हैं", कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने किया सीधा हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 5, 2024 14:35 IST

कांग्रेस ने पेटीएम विवाद पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पेटीएम के संस्थापक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पेटीएम विवाद को लेकर ईडी की खामोशी पर उठाया सवाल पेटीएम के संस्थापक मोदी भक्त हैं, उनके साथ सेल्फी लेते हैं, उनके पक्ष में विज्ञापन छपवाते हैंसुप्रिया श्रीनेत ने पेटीएम विवाद में पीएम नरेंद्र मोदी पर किया सीधा हमला

नई दिल्ली: देश की सियासत में मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका अदा करने वाली कांग्रेस ने फिनटेक फर्म पेटीएम पर रिजर्व बैंक द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तिय अपराधों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की चुप्पी पर सवाल उठाया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पेटीएम को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, “इस मुद्दे पर केंद्र का रुख क्या है। पिछले सात वर्षों से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को यह लंबी रस्सी क्यों मिली हुई थी? पेटीएम पेमेंट्स बैंक के संस्थापक पीएम मोदी के भक्त हैं, उनके साथ सेल्फी लेते हैं और प्रधानमंत्री के पक्ष में विज्ञापन प्रकाशित करते हैं।

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में पेटीएम का समर्थन किया। जब पीएम मोदी के सहयोगियों पर आरोप लगते हैं तो एजेंसियां ​​चुप क्यों रहती हैं? आखिर ईडी इतनी खामोश क्यों है?”

कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी पेटीएम द्वारा इस बात से इनकार करने के बाद आई है कि न तो पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और न ही कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं।

पेटीएम ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, "न तो कंपनी और न ही इसके संस्थापक और सीईओ की मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही है। अतीत में हमारे प्लेटफार्मों पर कुछ व्यापारियों या उपयोगकर्ताओं से पूछताछ की गई थी और उन अवसरों पर हमने हमेशा अधिकारियों के साथ सहयोग किया है।“

इसके साथ ही फाइलिंग में कहा गया है, "हम सीधे तौर पर रिकॉर्ड स्थापित करना चाहते हैं और हम मनी-लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार करते हैं। हम भारतीय कानूनों का पालन करते हैं।"

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई अगले महीने की शुरुआत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का ऑपरेटिंग लाइसेंस रद्द करने पर विचार कर रहा है। बैंक नियामक 29 फरवरी की समय सीमा के बाद कार्रवाई कर सकता है, जिसके बाद पेटीएम की सहायक कंपनी नई जमा स्वीकार नहीं कर सकती है।

पेटीएम पर यह आरोप लगाया गया है कि सैकड़ों और हजारों पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहकों ने अपने केवाईसी दस्तावेज़ जमा नहीं किए थे और कुछ मामलों में हजारों ग्राहकों को पंजीकृत करने के लिए एक ही दस्तावेज़ का उपयोग किया गया है।

टॅग्स :Supriya Shrinetपेटीएमनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर