लाइव न्यूज़ :

पवन खेड़ा ने न्यूज़क्लिक छापेमारी को बिहार जाति सर्वे से ध्यान भटकाने की साजिश कहा, बोले- "मोजी जी से जब पढ़ाई के इतर सवाल पूछा जाता है तो वो ऐसा ही करते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 3, 2023 15:29 IST

समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई छापेमारी और गिरफ्तारी पर कांग्रेस पार्टी की ओर से बेहद तीखी प्रतिक्रिया आयी है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों को पुलिस हिरासत में लेने की निंदा की कांग्रेस ने कहा पत्रकारों की गिरफ्तारी बिहार में सामने आये जाति सर्वे से ध्यान भटकाने की साजिश हैपवन खेड़ा ने कहा कि जाति सर्वे से मोदी साहिब की नींद उड़ी हुई है, इसलिए यह सब हो रहा है

नई दिल्ली: समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई छापेमारी और गिरफ्तारी पर कांग्रेस पार्टी की ओर से बेहद तीखी प्रतिक्रिया आयी है। कांग्रेस पार्टी ने न्यूजक्लिक को चीन से मिली कथित फंडिंग के मामले में मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के मुताबिक कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर सुबह-सुबह पुलिस की छापेमारी बिहार में जाति सर्वे के निष्कर्ष से बढ़ी जाति जनगणना की बढ़ती मांग से ध्यान भटकाने के लिए यह साजिश है।

पवन खेड़ा ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये पोस्ट में कहा, "कल जब से बिहार के जाति जनगणना के चौंका देने वाले आँकड़े सामने आये हैं, पूरे देश में जाति जनगणना की माँग ज़ोर पकड़ रही है। पवन । जब पाठ्यक्रम के बाहर का कोई सवाल खड़ा हो जाता है तो मोदी जी के पाठ्यक्रम का एक देखा भाला अस्त्र बाहर ले आया जाता है - मुद्दे से लोगों का ध्यान बांटाने का अस्त्र। आज सुबह से न्यूज़क्लिक के योगदानकर्ता पत्रकारों के ख़िलाफ़ हो रही कार्यवाही इसी पाठ्यक्रम का हिस्सा है।"

कांग्रेस के इन आरोपों के बीच राजद से भी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने न्यूज़क्लिक पर हुई छापेमारी और गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है और इसके लिए मोदी सरकार को दोषी ठहराया है।

सांसद मनोज झा कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों को डराने का काम रही है। यही कारण है कि न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की गई है। झा ने कहा कि इसे दिल्ली पुलिस की कार्रवाई नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के इशारे पर की गई कार्रवाई कहा जाना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की और इशारा करते हुए मनोज झा ने कहा कि गांधी जयंती के ठीक बाद इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और दूर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा, "जो लोग केंद्र से सवाल पूछें, भाजपा की भजन मंडली में शामिल न हो उनके साथ इस प्रकार की कार्रवाई हो रही है। आपातकाल के छोटे से दौर को छोड़ दिया जाए तो सरकारी की आलोचना करने वालों पर इस तरह की कार्रवाई आज तक नहीं हुई थी। लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ अपना जी हुजूरी कराना चाहती है। इसी कारण देश के पत्रकारों पर कार्रवाई हुई है।"

राजद सांसद ने कहा, "आज की यह कार्रवाई इतिहास में दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले बिहार की जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट आई है, इसके बाद भाजपा की जमीन खिसक रही है। इसलिए पत्रकारों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।"

दरअसल मंगलवार की सुबह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद विरोधी कानून (यूएपीए) के तहत 17 अगस्त को दर्ज मामले में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित कुल 30 स्थानों पर एकसाथ छापेमारी की।

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ, पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पत्रकार अभिसार शर्मा के घर से पुलिस लैपटॉप और मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए हैं।

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में बताया है कि छापेमारी और गिरफ्तारी की यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा साझा किए गए इनपुट पर आधारित थी, जो आरोपियों के कथिततौ पर गैरकानूनी गतिविधियों में संलग्न होने का संकेत दे रही हैं।

टॅग्स :Pawan Kheraनरेंद्र मोदीNarendra Modiदिल्लीनॉएडागाजियाबादGhaziabad
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट