पटनायक ने पांच वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का दिया आदेश

By भाषा | Published: November 27, 2020 04:46 PM2020-11-27T16:46:38+5:302020-11-27T16:46:38+5:30

Patnaik orders formation of SIT to investigate the case of murder of a five-year-old girl | पटनायक ने पांच वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का दिया आदेश

पटनायक ने पांच वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का दिया आदेश

भुवनेश्वर, 27 नवंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को नयागढ़ जिले में पांच साल की बच्ची के अपहरण और हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी)के गठन की घोषणा की।

वीडियो लिंक के जरिए विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते हुए पटनायक ने कहा कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं और उनकी सरकार हमेशा कानून के अनुपालन के लिए खड़ी रहेगी।

पटनायक ने सदन में शोरगुल के बीच कहा कि अगर एसआईटी जांच की जरूरत है तो राज्य सरकार इस संबंध में तुरंत आवश्यक कदम उठाएगी।

जैसे ही पटनायक ने बोलना शुरु किया वैसे ही मुख्य आरोपी को बचाने में कथित भूमिका के लिए कृषि मंत्री अरुण कुमार साहू के इस्तीफे की मांग करते हुए विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के सदस्य लगातार नारे लगाते रहे।

पटनायक ने कहा, “मैं सभी सदस्यों से सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।”

भाजपा सदस्यों ने घटना की सीबीआई जांच और कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग की, जबकि कांग्रेस विधायकों ने मंत्री को बर्खास्त करने के अलावा कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की।

हालांकि राज्य सरकार ने इससे पहले 14 जुलाई को लड़की के अपहरण और हत्या की अपराध शाखा से जांच कराने की घोषणा की थी, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे दिखावा बताकर खारिज कर दिया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक साहू कैबिनेट में बने रहेंगे तब तक अपराध शाखा की जांच निष्पक्ष नहीं होगी।

विधानसभा में भाजपा के नेता बीसी सेठी ने कहा, 'विधानसभा में शांत रहने का कोई कारण नहीं है। हमने एसआईटी जांच की मांग नहीं की थी। भाजपा की मांग सीबीआई जांच और मंत्री के इस्तीफे की थी, जो पूरी नहीं हुई।”

सेठी ने कहा कि उनकी पार्टी मंत्री के इस्तीफे की मांग जारी रखेगी।

भाजपा समर्थकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया और मंत्री का पुतला फूंककर उनके इस्तीफे की मांग की।

चार दिन पहले विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने लड़की के माता-पिता द्वारा केरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास करने के बाद बच्ची के अपहरण और हत्या का मामला सुर्खियों में आया था।

उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंत्री पर इस मामले के मुख्य आरोपी बाबुली नायक को बचाने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik orders formation of SIT to investigate the case of murder of a five-year-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे