पटना विश्वविद्यालय का 105वां स्थापना दिवस शुक्रवार को, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:54 IST2021-09-30T21:54:26+5:302021-09-30T21:54:26+5:30

Patna University's 105th Foundation Day on Friday, Education Minister will inaugurate | पटना विश्वविद्यालय का 105वां स्थापना दिवस शुक्रवार को, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

पटना विश्वविद्यालय का 105वां स्थापना दिवस शुक्रवार को, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

पटना, 30 सितंबर देश के सातवें सबसे पुराने विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय के 105वें स्थापना दिवस समारोह के मद्देनजर प्रतिष्ठित व्हीलर सीनेट हाउस को शानदार ढंग से सजाया गया है।

पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कामेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि होंगे और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 41 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम ‘व्हीलर सीनेट हाउस’ में आयोजित किया जाएगा जो सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 350 विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी आगंतुकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और हॉल में प्रवेश करने से पहले मेहमानों का तापमान भी मापा जाएगा।

विश्वविद्यालय के ‘व्हीलर सीनेट हाउस’ का नाम प्रांत के तत्कालीन गवर्नर और विश्वविद्यालय के चांसलर सर हेनरी व्हीलर के नाम पर रखा गया है जिन्होंने 1926 में इसका उद्घाटन किया था।

विश्वविद्यालय की स्थापना एक अक्टूबर 1917 को तत्कालीन इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल द्वारा पारित पटना विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत हुआ था।

विश्वविद्यालय के गौरवशाली 100 साल पूरे होने पर 2017 में आयोजित शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patna University's 105th Foundation Day on Friday, Education Minister will inaugurate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे