VIDEO: पटना से दिल्ली 10 घंटे में, बिहार को मिलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, देखें अंदर से कैसी होगी नई ट्रेन...
By संदीप दाहिमा | Updated: July 15, 2025 19:23 IST2025-07-15T19:23:10+5:302025-07-15T19:23:10+5:30
New Amrit Bharat Train: पटना से दिल्ली का सफर अब और तेज और आसन होने वाला है, अब आप सिर्फ 10 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंच सकते हैं।

VIDEO: पटना से दिल्ली 10 घंटे में, बिहार को मिलेगी नई अमृत भारत ट्रेन, देखें अंदर से कैसी होगी नई ट्रेन...
New Amrit Bharat Train: पटना से दिल्ली का सफर अब और तेज और आसन होने वाला है, अब आप सिर्फ 10 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंच सकते हैं। आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन के अंदर का वीडियो और इसकी खूबियां लोगों को पसंद आ रही हैं। ये 22 बोगियों वाली लाल और ग्रे रंग की अत्याधुनिक ट्रेन अमृत भारत ट्रेन को 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अमृत भारत ट्रेन में दो तरह के कोच होंगे स्लीपर और जनरल। ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और 1000 किलोमीटर का सफर मात्र 10 घंटे में पूरा करेगी।
बिहार को मिली सौगात 🚉
— Rahul Raj 🇮🇳 (@Rahulstm08) July 13, 2025
अब पटना से दिल्ली सिर्फ 10 घंटे मे
Amrit bharat express train
Fare - 1000+ for sleeper coach#Bihar#बिहारpic.twitter.com/mILiQunFCc
"16 अप्रैल- कोसी रेल महासेतु होकर सहरसा से झंझारपुर तक (वाया सरायगढ़) अमृत भारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन" और भारतीय रेल के 172 गौरवशाली वर्ष! कोसी महासेतु पर दौड़ता यह दृश्य मन को छू लेने वाला है। पटरियों पर बढ़ता भारत, स्वर्णिम भविष्य की ओर।#AmritBharatTrain#IndianRailwayspic.twitter.com/PSkeH3vDul
— DRM SAMASTIPUR (@spjdivn) April 16, 2025