पटना: 'इंडिया' गठबंधन के पोस्टर में लगी नीतीश की फोटो, नित्यानंद राय ने कहा, "लोग उन्हें खारिज कर देंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 19, 2023 02:43 PM2023-12-19T14:43:33+5:302023-12-19T14:47:31+5:30

बिहार की राजधानी में इंडिया ब्लॉक की बैठक से पहले लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि देश के बारे में बात करना बेकार है क्योंकि नीतीश कुमार को यहां के लोग भी खारिज कर देंगे।

Patna: Nitish's photo in the poster of 'India' alliance, Nityanand Rai said, "People will reject him" | पटना: 'इंडिया' गठबंधन के पोस्टर में लगी नीतीश की फोटो, नित्यानंद राय ने कहा, "लोग उन्हें खारिज कर देंगे"

फाइल फोटो

Highlightsपटना में इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले लगे नीतीश कुमार के पोस्टरनित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तो बिहार की जनता खारिज कर चुकी हैचिराग पासवान ने कहा कि नीतीश को गठबंधन से कोई मतलब नहीं है, उन्हें केवल सत्ता से प्यार है

पटना: बिहार की राजधानी में इंडिया ब्लॉक की बैठक से पहले लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि देश के बारे में बात करना बेकार है क्योंकि नीतीश कुमार को यहां के लोग भी खारिज कर देंगे।

भाजपा नेता राय ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है। उन्होंने कहा, "वे बिहार की स्थिति तो संभाल नहीं सकते। राज्य में कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति बेहद खराब है। राज्य में जो भी विकास हो रहा है, वह नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण हो रहा है। नीतीश कुमार को तो बिहार की जनता ने खारिज कर दिया है, देश की क्या बात करें।"

नित्यानंद राय के अलावा बिहार के प्रमुख क्षेत्रीय दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने भी इंडिया गठबंधन के पोस्टरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश को किसी भी गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें तो केवल सत्ता से प्यार है।

चिराग पासवान ने कहा, "पहले तो वो इंडिया गठबंधन की बैठक में आने से कतरा रहे थे और फिर जब बैठक में आने को तैयार हुए तो आपकी ही पार्टी की ओर से इस तरह के पोस्टर लगावा दिये। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल सत्ता पसंद है। उन्हें इंडिया गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है।"

इस बीच इंडिया ब्लॉक की बैठक से पहले एक दिलचस्प घटनाक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर पटना में लगाए गए, जिसमें मांग की गई कि उन्हें गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया जाए। सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, "अगर सच में जीत चाहिए तो फिर एक निश्चय और एक नीतीश चाहिए।"

मालूम हो कि इंडिया गठंबधन की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में हो रही है। सूत्रों के मुताबिक अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा में प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है।

Web Title: Patna: Nitish's photo in the poster of 'India' alliance, Nityanand Rai said, "People will reject him"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे