मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर बेटे निशांत, सीएम के पास 12 गाय और 6 बछड़े, जानिए कितनी है संपत्ति

By एस पी सिन्हा | Updated: January 1, 2021 15:11 IST2021-01-01T14:43:29+5:302021-01-01T15:11:09+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास चल-अचल कुल मिलाकर 57 लाख की सम्‍पति है. पुत्र निशांत उनसे ज्यादा अमीर हैं.

patna cm nitish kumar 57 lakhs property son nishant is millionaire bihar loves 12 cows | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर बेटे निशांत, सीएम के पास 12 गाय और 6 बछड़े, जानिए कितनी है संपत्ति

नीतीश कुमार के पास 57 लाख रुपए की चल-अचल की संपत्ति है, जिसमें गाय से लेकर कम्प्यूटर तक शामिल है. (file photo)

Highlightsसाल भर पहले दस गायें और उसके एक साल पहले मात्र आठ गायें थीं.तीन सालों के दौरान मुख्यमंत्री की चार गायें बढ़ी हैं.नीतीश कुमार के पास वर्तमान में मात्र 35 हजार 885 रुपये नकद हैं.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. संपत्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनके बेटे निशांत उनसे ज्यादा अमीर हैं.

यानी कि मुख्यमंत्री से ज्यादा उनके बेटे के पास संपत्ति है. मुख्यमंत्री लखपति तो उनके बेटे निशांत करोड़पति बताये जा रहे हैं. नीतीश कुमार के पास चल-अचल कुल मिलाकर 57 लाख की सम्‍पति है. उनके पास कैश के रूप में महज 35 हजार रुपए हैं. जबकि उनके बेटे निशांत के पास कैश तो पिता से कम सिर्फ 28 हजार रुपए ही है लेकिन उनके नाम पुश्‍तैनी सम्‍पत्ति होने की वजह से वह पिता से ज्‍यादा अमीर हैं. 

नीतीश कुमार के पास 57 लाख रुपए की चल-अचल की संपत्ति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 57 लाख रुपए की चल-अचल की संपत्ति है, जिसमें गाय से लेकर कम्प्यूटर तक शामिल है. नीतीश कुमार के पास 12 गाय और 6 बछडे़ भी हैं. कैबिनेट विभाग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस बार भी पिछले वर्ष की तरह चल और अचल संपत्ति दोनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उनके बेटे निशांत हैं. लेकिन तमाम पुश्तैनी संपत्ति बेटे के नाम पर होने की वजह से यह बढ़ोतरी हुई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पास पटना में अलग-अलग बैंक खातों में एक करोड से ज्यादा नगद और फिक्स डिपाजिट है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बैंक खाते में कोई भी फिक्स डिपाजिट नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास फोर्ड कार है, जिसका बाजार मूल्य 11 लाख 32 हजार है. जबकि उनके बेटे निशांत के पास 6 लाख 40 हजार की हुंडई कार है.

बेटे के पास 30 तोला सोना

नीतीश कुमार के पास आभूषण और कीमती सामान संपत्ति के रूप में जो मौजूद है, उसकी कीमत 98 हजार है. जबकि उनके बेटे के पास 30 तोला सोना और दूसरी कीमती धातु है, जिसकी कुल  कीमत 20 लाख 73 हजार 500 रुपये है. नीतीश कुमार के पास एसी, कंप्यूटर, 12 गाय, 6 बछड़े, सिलाई मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एक्सरसाइज साइकिल भी है.

नीतीश कुमार के पास दिल्ली में एक फ्लैट है. साल 2018 में नीतीश कुमार के पास 42500 नकद थे जो 2019 में घटकर 38,039 रुपए हो गई थी. वहीं, इस साल इसमें और कमी आई है. उनके पास कुल नकद 35 हजार के करीब है.

पिछले साल से इस साल मुख्यमंत्री के पास नकद में पांच हजार रुपए की कमी आई है. जबकि बाजार मूल्य बढ़ने से अचल संपत्ति की कीमत इस साल बढ़ गई है. मुख्यमंत्री 2015 मॉडल की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की सवारी करते हैं, जिसकी कीमत 11.32 लाख रुपए है.

Web Title: patna cm nitish kumar 57 lakhs property son nishant is millionaire bihar loves 12 cows

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे