Parliament Winter Session: अमित शाह पागल हो चुके हैं?, केंद्रीय गृहमंत्री पर राजद प्रमुख लालू यादव ने की विवादित टिप्पणी
By एस पी सिन्हा | Updated: December 19, 2024 14:52 IST2024-12-19T14:50:52+5:302024-12-19T14:52:26+5:30
Parliament Winter Session: बाबा भीमराव अंबेडकर महान हैं, भगवान हैं। हम अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हैं।

file photo
पटनाः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर राज्यसभा में दिए बयान पर देशभर में सियासत गर्मा गई है। विपक्ष के नेता लगातार अमित शाह के बयान के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। लालू यादव ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हे पागल करार दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह पागल हो चुके हैं। उनको बाबा भीमराव अंबेडकर से घृणा है और वह मैंने देखा भी है।
मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा कि क्या अमित शाह का इस्तीफा होना चाहिए? इसपर उन्होंने कहा कि उनको (अमित शाह) तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उनको राजनीति त्याग देना चाहिए और भागना चाहिए। बाबा भीमराव अंबेडकर महान हैं, भगवान हैं। हम अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। अमित शाह के बयान को हमने सुना हैं, उनके बयान से ऐसा लगता है कि वह अंबेडकर से घृणा करते हैं।
बता दें कि बुधवार को तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भाजपा पर प्रहार करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर को फैशन, पैशन और इंस्पिरेशन बताया था। वहीं तेजस्वी यादव ने अमित शाह की ओर से दिए गए बयान की न सिर्फ निंदा की थी बल्कि उनसे माफी मांगने को भी कहा था।
तेजस्वी यादव ने लिखा था कि भाजपाई कान खोल कर सुन लें, बाबासाहेब अंबेडकर हमारे फैशन भी हैं, पैशन भी हैं, इंस्पिरेशन भी हैं और मोटिवेशन भी हैं। आरएसएस/ भाजपा वालों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी को गाली दी, फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी, फिर नेहरू को दी और अब अंबेडकर को गाली दे रहे हैं।
इनके अपने तो सब नेता माफीवीर रहे, इसलिए देश के महापुरुषों को अपमानित करने का इनका सिनिस्टर डिज़ाइन है। इस बीच लालू यादव के विवादित बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव को जोकर बताते हुए कहा कि लालू यादव जैसे राजनीति के जोकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। आज कुर्सी के लिए चरण वंदना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग दलितों के हत्यारे हैं। अरविंद सिंह ने कहा कि आप लोगों ने सदन में बाबा साहब की फोटो तक नहीं लगाने दी। आप लोग राजनितिक फ्रॉड लोग हैं।