लाइव न्यूज़ :

लोकसभा में प्रश्नकाल में रिकार्ड 20 प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गये, स्पीकर ने दी सदस्यों को बधाई

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 27, 2019 16:27 IST

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बुधवार (27 नवंबर) को लोकसभा में 'ग्रेनेड हमले और कश्मीर में सरपंच की हत्या' को लेकर कांग्रेस और टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

Open in App

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बुधवार (27 नवंबर) को लोकसभा में 'ग्रेनेड हमले और कश्मीर में सरपंच की हत्या' को लेकर कांग्रेस और टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

इससे पहले मंगलवार (26 नवंबर) को लोकसभा में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध वाले एक विधेयक का मुद्दा छाया रहा। ज्यादातर विपक्षी सांसदों ने ई-सिगरेट के साथ ही संपूर्ण तंबाकू उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की। 

सत्तापक्ष ने कहा कि इससे करोड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है इसलिए प्रतिबंध लगाना व्यावहारिक है। 

लोकसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान पिछले कुछ वर्षों में संभवत: सर्वाधिक 20 प्रश्न पूछे गये और मंत्रियों ने उनके उत्तर दिये। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस पर सदस्यों और मंत्रियों को बधाई दी। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

27 Nov, 19 01:44 PM

सभापति नायडू ने बोलने से रोका, कांग्रेस के हरिप्रसाद ने किया वाकआउट

राज्यसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करने पर बोलने से सभापति एम वेंकैया नायडू ने जब रोका तो वह नाराजगी जताते हुए सदन से वाकआउट कर गए। हरिप्रसाद ने शून्यकाल के दौरान कर्नाटक में बाढ़ और इसके कारण हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भीषण सूखे से बेहाल राज्य के उत्तरी हिस्से आई में अभूतपूर्व बाढ़ ने कई बरसों का रिकॉर्ड तोड़ा और भीषण तबाही मचाई। बाढ़ से 91 लोगों की जान चली गई और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। हरिप्रसाद ने कहा कि हर मुद्दे पर ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर कर्नाटक में बाढ़ पर कुछ भी नहीं कहा। इस पर सभापति नायडू ने उन्हें तत्काल टोका और कहा कि उनकी टिप्पणी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगी। नायडू ने कहा कि शून्यकाल राजनीतिक टिप्पणियां करने के लिए नहीं बल्कि लोक महत्व से जुड़े मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए होता है। ‘‘आप केवल अपनी बात रखें।’’

27 Nov, 19 01:41 PM

राज्यसभा ने पूर्व सदस्य कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि दी

राज्यसभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उच्च सदन के पूर्व सदस्य कैलाश जोशी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जोशी का 24 नवंबर को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राज्यसभा की बैठक शुरु होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनके निधन का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक किसान परिवार में जुलाई 1929 में जन्मे जोशी 1962 से 1998 तक राज्य विधानसभा के आठ बार विधायक चुने गये। वरिष्ठ भाजपा नेता जोशी मध्य प्रदेश विधानसभा में दो बार (1972 से 1977 और 1985 से 1990 तक) नेता प्रतिपक्ष के पद पर भी रहे। नायडू ने बताया कि जोशी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

27 Nov, 19 01:39 PM

सामान्यत: प्रश्नकाल समाप्त होने तक पांच से दस प्रश्नों के उत्तर ही हो पाते हैं। बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ प्रश्नकाल 12 बजे समाप्त होने तक अध्यक्ष ने सभी प्रश्नों को पूरा कराया और कहा, ‘‘सदस्यों और सभी मंत्रियों के सहयोग से आज 20 प्रश्न पूरे कर लिये गये जिनके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।’’ 

27 Nov, 19 11:02 AM

लोकसभा में 'ग्रेनेड हमले और कश्मीर में सरपंच की हत्या' को लेकर कांग्रेस और टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

 

टॅग्स :संसद शीतकालीन सत्रसंसदभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसटीएमसीजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की