लाइव न्यूज़ :

संसद भवन परिसर में धरना, प्रदर्शन, हड़ताल पर लगी रोक, राज्यसभा सचिवालय के फैसले पर कांग्रेस ने कहा- विषगुरू का ताजा प्रहार...धरना मना है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2022 13:31 IST

मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी द्वारा जारी बुलेटिन में इस विषय पर सदस्यों से सहयोग का अनुरोध किया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि, ‘‘ सदस्य संसद भवन परिसर का इस्तेमाल धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, अनशन या धार्मिक समारोहों के लिए नहीं कर सकते। ’

Open in App
ठळक मुद्दे राज्यसभा सचिवालय ने शुक्रवार जारी बुलेटिन में संसद परिसर में धरने, हड़ताल, अनशन पर रोक लगा दी हैएक दिन पहले ही लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों की सूची जारी की थीकांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है

नयी दिल्लीः संसद भवन परिसर का इस्तेमाल धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, अनशन या धार्मिक समारोहों के लिए नहीं किया जा सकता। राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में यह बात कही गई है। धरना, प्रदर्शन को लेकर यह बुलेटिन ऐसे समय में सामने आया है जब एक दिन पहले ही लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी असंसदीय शब्दों के संकलन को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा था।

मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी द्वारा जारी बुलेटिन में इस विषय पर सदस्यों से सहयोग का अनुरोध किया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि, ‘‘ सदस्य संसद भवन परिसर का इस्तेमाल धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, अनशन या धार्मिक समारोहों के लिए नहीं कर सकते। ’’ कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘विषगुरू का ताजा प्रहार...धरना मना है। ’’

उन्होंने इसके साथ 14 जुलाई का बुलेटिन भी साझा किया । एक दिन पहले ही, संसद में बहस आदि के दौरान सदस्यों द्वारा बोले जाने वाले कुछ शब्दों को असंसदीय शब्दों की श्रेणी में रखे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरते हुए कहा था कि सरकार की सच्चाई दिखाने के लिए विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी शब्द अब 'असंसदीय' माने जाएंगे।

हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पष्ट किया था कि संसदीय कार्यवाही के दौरान किसी शब्द के प्रयोग को प्रतिबंधित नहीं किया गया है बल्कि उन्हें संदर्भ के आधार पर कार्यवाही से हटाया जाता है तथा सभी सदस्य सदन की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं ।

लोकसभा सचिवालय ने ‘‘ असंसदीय शब्द 2021 ’’ शीर्षक के तहत ऐसे शब्दों एवं वाक्यों का नया संकलन तैयार किया है जिसमें जुमलाजीवी, बाल बुद्धि सांसद, शकुनी, जयचंद, लॉलीपॉप, चाण्डाल चौकड़ी, गुल खिलाए, तानाशाह, भ्रष्ट, ड्रामा, अक्षम, पिट्ठू जैसे शब्द शामिल हैं। 

टॅग्स :Rajya Sabha SecretariatJairam Ramesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCWC meet to Bihar: जयराम रमेश ने कहा-तेलंगाना में सितंबर 2023 में सीडब्ल्यूसी की बैठक और 2 माह में कांग्रेस की सरकार, अब बिहार की बारी

भारतमोहन भागवत के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिखे लेख?, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया-आरएसएस नेतृत्व को खुश करने के लिए ‘बेताब’

भारतनिर्वाचन आयोग ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा, दोपहर 12 बजे बातचीत के लिए समय दिया

भारतकौन थे वाल्मीक थापर?, देश के ‘टाइगर मैन’ के नाम से मशहूर

भारतकांग्रेस में होने और कांग्रेस का होने में जमीन-आसमान का फर्क?, महासचिव जयराम रमेश ने शशि थरूर पर किया कटाक्ष, सरकार ने ईमानदारी नहीं सिर्फ शरारत दिखाई

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई