बजट सत्र का बुधवार (5 फरवरी) को चौथा दिन है। बीते दिन मंगलवार को राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जब भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने चर्चा की शुरूआज की तब कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने हाल ही में एक चुनावी रैली में दिए गए उनके विवादित बयान को लेकर विरोध किया और कुछ देर बाद सदन से वाकआउट कर गए । विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा स्थगित किया गया। पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहे Lokmatnews.in के साथ...
05 Feb, 20 01:16 PM
लोकसभा में आज फारुख अब्दुल्ला के नजरबंद होने पर भी हंगामा हुआ।
05 Feb, 20 01:15 PM
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
05 Feb, 20 01:15 PM
ओवैसी बोले- 8 फरवरी के बाद भी हो सकता था ऐलान
अयोध्या ट्रस्ट की घोषणा के वक्त पर संसद सत्र में हंगामा जारी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'संसद सत्र 11 को खत्म होने वाला है। घोषणा 8 फरवरी के बाद हो सकती थी। लेकिन लगता है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव को लेकर चिंता में है।'
05 Feb, 20 12:05 PM
पीएम मोदी ने कहा, करोड़ों देशवासियों की तरह ही मेरे हृदय के करीब है
पीएम मोदी ने कहा, करोड़ों देशवासियों की तरह ही मेरे हृदय के करीब है इस विषय पर बात करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। ये विषय श्रीराम जन्म भूमि से जुड़ा हुआ है। ये विषय है अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर से जुड़ा हुआ है।
05 Feb, 20 11:45 AM
पीएम मोदी ने बताया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जो ट्रस्ट बन है उसका नाम 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' है।
05 Feb, 20 11:19 AM
पीएम मोदी ने कहा, यह ट्रस्ट अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण और संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।
05 Feb, 20 11:19 AM
पीएम मोदी ने कहा, यूपी सरकार मस्जिद के लिए अयोध्या में 5 एकड़ जमीन देने को तैयार है।
05 Feb, 20 11:17 AM
पीएम मोदी ने कहा, करोड़ों देशवासियों की तरह ही मेरे हृदय के करीब है
पीएम मोदी ने कहा, करोड़ों देशवासियों की तरह ही मेरे हृदय के करीब है इस विषय पर बात करना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं। ये विषय श्रीराम जन्म भूमि से जुड़ा हुआ है। ये विषय है अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर से जुड़ा हुआ है।
05 Feb, 20 11:09 AM