शिवराज के बेटों के नाम पर रखा गया पार्क का नाम, पहले था 'नेहरू पार्क', कांग्रेस ने पूछा, "सीएम के बेटे कार्तिकेय सिंह नेहरू के सामने कहां खड़े हैं?”

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 18, 2023 08:07 AM2023-06-18T08:07:00+5:302023-06-18T08:12:13+5:30

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी स्थित नेहरू पार्क का नाम उनके बड़े बेटे के नाम पर रखने का विरोध किया है।

Park named after Shivraj's sons, was earlier 'Nehru Park', Congress asks, "Where is CM's son Kartikeya Singh standing in front of Nehru?" | शिवराज के बेटों के नाम पर रखा गया पार्क का नाम, पहले था 'नेहरू पार्क', कांग्रेस ने पूछा, "सीएम के बेटे कार्तिकेय सिंह नेहरू के सामने कहां खड़े हैं?”

शिवराज के बेटों के नाम पर रखा गया पार्क का नाम, पहले था 'नेहरू पार्क', कांग्रेस ने पूछा, "सीएम के बेटे कार्तिकेय सिंह नेहरू के सामने कहां खड़े हैं?”

Highlightsएमपी कांग्रेस ने सीेएम शिवराज को उनके निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में पार्क के नाम बदलने पर घेरा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह के नाम पर नेहरू पार्क का नाम बदलाभाजपा ने कहा कि अगर स्थानीय लोगों ने शिवराज के बेटों के प्यार में बदले पार्कों का नाम तो हम क्या करें

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में स्थित नेहरू पार्क का नाम उनके बड़े बेटे के नाम पर रख दिया गया है। कांग्रेस नेता अजय सिंह ने शनिवार को शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि केवल एक पार्क का नाम नहीं बदला गया है, बल्कि एक अन्य पार्क का नाम भी सीएम शिवराज के नाम पर बदला गया है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व मंत्री आरोप लगाया, "शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह के नाम पर नेहरू पार्क जबकि दूसरे पार्क का नाम उनके छोटे बेटे कुणाल सिंह के नाम पर रखा गया है।" वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा ये कोई शासकीय फैसला नहीं है कि कांग्रेस को इसमें कोई साजिश नजर आनी चाहिए, अगर स्थानीय लोगों ने शिवराज के बेटों के प्रति अपने प्यार के चलते पार्कों का नाम बदला है तो उसमें कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

दूसरी ओर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने आरोप लगाया कि सूबे की भाजपा सरकार स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महान हस्तियों के नाम मिटाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा, "अब तक सार्वजनिक पार्कों, सड़कों और इमारतों का नाम सामाजिक योगदान देने वाली हस्तियों के नाम पर रखने की परंपरा रही है लेकिन भाजपा सरकार ने सारी परपरा को ध्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री के बेटों के नाम पर पार्क का नाम रखने की नई परंपरा की शुरूआत की है।"

अजय सिंह ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा, “शिवराज जी बताएंगे कि उनके बेटों कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह का क्या सामाजिक योगदान है। आखिर वो स्पष्ट तो करें कि देश की आजादी और नए भारत के निर्माण में अहम योगदान देने वाले जवाहरलाल नेहरू के सामने उनके बेटे कार्तिकेय कहां खड़े हैं?”

एमपी भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने अजय सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश भर में कई सार्वजनिक स्थानों का नाम एक ही परिवार के सदस्यों के नाम पर रखने की आखिर कौन परंपरा कांग्रेस ने डाली है, वो पहले उसके बारे में जवाब दें।

उन्होंने कहा कि दरअसल अजय सिंह हर चीज को कांग्रेस के नजरिए से देख रहे हैं। इसलिए उन्हें हर जगह नेहरू और इंदिरा गांधी नजर आते हैं और चूंकि कांग्रेस का मानना ​​है कि हर चीज का नाम उनके नाम पर ही होना चाहिए। इसलिए उन्हें तकलीफ हो रही है। अगर स्थानीय लोगों ने अपने शहर के इन पार्कों का नाम अपने चहेते और प्यारे लोगों के नाम पर रखने का पैसला किया है तो इसमें भला किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए?”

Web Title: Park named after Shivraj's sons, was earlier 'Nehru Park', Congress asks, "Where is CM's son Kartikeya Singh standing in front of Nehru?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे