पनीरसेल्वम और 55 अन्य ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:01 IST2021-03-12T21:01:33+5:302021-03-12T21:01:33+5:30

Panneerselvam and 55 others filed nomination papers for the assembly elections | पनीरसेल्वम और 55 अन्य ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

पनीरसेल्वम और 55 अन्य ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

चेन्नई, 12 मार्च तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम समेत 56 उम्मीदवारों ने शुक्रवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को होने वाले मतदान के वास्ते अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार उम्मीदवारों में एक महिला प्रत्याशी हैं।

अन्नाद्रमुक समन्वयक पनीरसेल्वम ने मंदिर में दर्शन करने के बाद बोदिनायक्कनूर से नामांकन पत्र भरा, जहां से वह तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए प्रयासरत हैं।

प्रदेश सरकार के मंत्रियों एम सी संपत (उद्योग) और सी श्रीनिवासन (वन) ने कुड्डलूर और डिंडीगुल से नामांकन पत्र दाखिल किये।

हर चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए मशहूर डॉ के पद्मराजन समेत कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि वह सोमवार को नामांकन पत्र दायर करेंगे।

इस बीच, तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष एन नागेंद्रन ने पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही शुक्रवार को तिरुनेलवेली सीट से नामांकन पत्र भरके अटकलों को जन्म दे दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज शुभ दिन है, इसलिए मैंने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panneerselvam and 55 others filed nomination papers for the assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे