पंकजा मुंडे दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों की बैठक में शामिल हुयीं

By भाषा | Updated: July 11, 2021 22:06 IST2021-07-11T22:06:44+5:302021-07-11T22:06:44+5:30

Pankaja Munde attends BJP National Secretaries' meeting in Delhi | पंकजा मुंडे दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों की बैठक में शामिल हुयीं

पंकजा मुंडे दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों की बैठक में शामिल हुयीं

मुंबई, 11 जुलाई महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े रविवार को पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा दिल्ली में बुलायी गयी राष्ट्रीय सचिवों की बैठक में शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिवों ने बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

पिछले साल नियुक्ति किए गए इन राष्ट्रीय सचिवों के साथ नड्डा की यह पहली भौतिक मुलाकात थी। भाजपा के दिग्गज नेता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा अपनी सांसद बहन प्रीतम मुंडे को हाल ही में विस्तारित केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिलने से कथित तौर पर नाराज थीं।

महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा ने हालांकि इन खबरों का खंडन किया था कि वह अपनी बहन को मंत्री नहीं बनाने से नाराज हैं। प्रीतम मुंडे को कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर बीड में भाजपा के 20 से अधिक पदाधिकारियों ने पिछले दो दिनों में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pankaja Munde attends BJP National Secretaries' meeting in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे