पंचायत चुनावः उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में एसडीओ, पांच अन्य पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: November 16, 2021 00:02 IST2021-11-16T00:02:36+5:302021-11-16T00:02:36+5:30

Panchayat elections: SDO, five other policemen injured in stone pelting by miscreants | पंचायत चुनावः उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में एसडीओ, पांच अन्य पुलिसकर्मी घायल

पंचायत चुनावः उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में एसडीओ, पांच अन्य पुलिसकर्मी घायल

मोतिहारी, 15 नवंबर बिहार में जारी पंचायत चुनाव के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना अंतर्गत नौनीमल पंचायत के एक मतदान केंद्र पर सोमवार को उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में एक अनुमंडल अधिकारी और पांच अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि पथराव के दौरान पकडीदायल अनुमंडल अधिकारी के अलावा एक अवर निरीक्षक व महिला सिपाही सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि वीडियो क्लिप के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

झा ने पथराव में जिलाधिकारी के भी जख्मी होने की चर्चा को गलत बताया।

पकडीदायल अनुमंडल अधिकारी कुमार रविंद्र ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 177 पर एक मतदाता को मतदान के दौरान फोटो खीचें जाने पर मना करने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिन्हें नियंत्रित करने के लिए एक सिपाही द्वारा बल प्रयोग किए जाने से स्थानीय लोग उग्र हो गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Panchayat elections: SDO, five other policemen injured in stone pelting by miscreants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे