लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में कम कीमत पर पेट्रोल मिलने के बारे में बालाघाट में समाचारपत्रों के साथ बांटे गए पर्चे

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:35 IST

Open in App

भोपाल, 31 अक्टूबर मध्य प्रदेश के बालाघाट शहर में रविवार को बड़ी संख्या में लोगों को समाचार पत्रों के साथ ऐसे पर्चे मिले जिसमें कहा गया है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया में पेट्रोल एवं डीजल कम से कम चार रुपये तक सस्ता है।

पेट्रोल पंप मालिकों ने कहा कि राज्य की अन्य सीमाओं पर स्थिति अलग नहीं है क्योंकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें मध्य प्रदेश के मुकाबले कम है।

पर्चे में यह भी कहा गया है कि गोंदिया में पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले लोगों के वाहनों के टायरों में मुफ्त में नाइट्रोजन हवा भी भरी जाएगी। बालाघाट जिला मुख्यालय से गोंदिया शहर की दूरी करीब 45 किलोमीटर है और इन दोनों जिलों की सीमाएं आपस में मिली हुई हैं।

बालाघाट के देवतोला इलाके स्थित पेट्रोल पंप के संचालक अशोक बजाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बालाघाट में रविवार को 36 पैसे वृद्धि के बाद एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 120.42 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 37 पैसे वृद्धि के बाद एक लीटर डीजल 109.69 रुपये में बिक रहा है। वहीं, गोंदिया में पेट्रोल 116.29 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 105.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।’’ उन्होंने कहा कि जनता इस मूल्यवृद्धि से खासी नाराज भी है और परेशान भी।

बजाज ने कहा, ‘‘ये पर्चे हिन्दी में बांटे गये हैं और इनमें बंटवाने वाले का नाम ‘गौरीशंकर एंड सन्स पेट्रोल पंप, जयस्तंभ चौक, गोंदिया’ लिखा हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल चार रुपये प्रति लीटर कम होने का प्रचार पहले सीमा पर बोर्ड लगा कर किया जा रहा था, लेकिन आज यहां स्थानीय अखबारों में पर्चे और बाजार में भी पर्चे बांटे गए हैं, ताकि लोगों को बालाघाट की बजाय गोंदिया में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आकर्षित किया जा सके।’’

बजाज ने कहा, ‘‘दोनों राज्यों की दरों में अंतर होने के कारण हमारा कारोबार पहले ही प्रभावित था और अब समाचार पत्रों के साथ पर्चे बांटने से और भी नुकसान होगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को देश में सभी स्थानों पर पेट्रोल-डीजल एक ही दाम में बेचना चाहिए।

वहीं, समाचार पत्र एजेंसी के मालिक रमेश बावनकर ने बताया कि बालाघाट में रविवार को 10,000 से अधिक पर्चे समाचार पत्रों में डाल कर वितरित किये गए हैं।

इसी बीच, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के एक पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि रविवार को पेट्रोल-डीजल का सबसे अधिक खुदरा भाव प्रदेश में अनूपपुर में है। उन्होंने कहा कि रविवार को अनूपपुर में पेट्रोल 121.49 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 110.66 रुपये प्रति लीटर रहा।

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया स्थित पेट्रोल पंप के प्रबंधक दयाल चौहान ने कहा, ‘‘बड़वानी जिले से सटे महाराष्ट्र राज्य में पेट्रोल 115.83 रुपये और डीजल 105.26 रुपये है जबकि मध्य प्रदेश के खेतिया में पेट्रोल की कीमत 120.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 109.61 रुपये प्रति लीटर है।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कम कीमत होने के चलते मध्य प्रदेश के खेतिया के लोग महज एक किलोमीटर पर स्थित महाराष्ट्र के पेट्रोल पंप पर जाकर डीजल और पेट्रोल अपने वाहनों में डलवाते हैं।

कई पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में उनका कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, क्योंकि लोग डीजल एवं पेट्रोल खरीदने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ चले जाते हैं।

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सागर जिले के मालथौन स्थित पेट्रोल पंप मालिक भाग्य प्रताप सिसोदिया ने कहा कि ईंधन का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है ।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘मालथौन में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 117.86 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल की बिक्री 107.70 प्रति लीटर है। मालथौन उत्तर प्रदेश सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पेट्रोल और डीजल उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश के मुकाबले करीब 10 रुपये तक सस्ता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं एक महीने में जितना कमाता हूं, उतना यहां से कुछ किलोमीटर दूर स्थित उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंप के मालिक रोजाना कमाते हैं, क्योंकि वहां सस्ता पेट्रोल-डीजल होने के कारण ज्यादातर ट्रक चालक एवं अन्य वाहनों के मालिक वहां ईंधन भरवाते हैं।’’

गुजरात की सीमा पर मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में भी ऐसी ही स्थिति है।

गुजरात सीमा पर मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले स्थित पिटोल में पेट्रोल पंप मालिक हुसैन पिटोलवाला ने कहा, ‘‘शनिवार को यहां पेट्रोल 119.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 108 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुजरात में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता है जबकि डीजल दो रुपये सस्ता है।’’

उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाले वाहन हमारे पेट्रोल पंप से केवल उतना ही ईंधन भरवाते हैं, जितने में वे सीमा पार कर गुजरात में पहुंच सकें और वहां अपने वाहनों में पूरा टैंक भरकर ईधन भरवाते हैं।

राजस्थान की सीमा से सटे नीमच स्थित पेट्रोल पंप मालिक आरिफ जमील ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप में पेट्रोल 119.18 रूपये प्रति लीटर और डीजल 108.53 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में यहां के मुकाबले पेट्रोल लगभग तीन रुपये और डीजल लगभग एक रुपया सस्ता है। इसलिए लोग वहां पेट्रोल-डीजल भरवाना पसंद करते हैं, जिससे हमारा कारोबार प्रभावित हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

पूजा पाठसूर्य ग्रह हर किसी की आत्मा है

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

ज़रा हटकेVIDEO: 10 साल बाद मिला खोया बेटा, भावुक होकर रोने लगी मां, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?

भारतबिहार में सत्ताधारी दल जदयू के लिए वर्ष 2024–25 रहा फायदेमंद, मिला 18.69 करोड़ रुपये का चंदा, एक वर्ष में हो गई पार्टी की फंडिंग में लगभग 932 प्रतिशत की वृद्धि

भारतबिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, कहा- कांग्रेस की नीतियां देशहित के खिलाफ

भारतपुणे नगर निगम चुनावः भाजपा-शिवसेना को छोड़ कांग्रेस से गठजोड़ करेंगे अजित पवार?, एनसीपी प्रमुख ने सतेज पाटिल को किया फोन

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो