पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री से तमिलनाडु में एम्फोटेरिसिन की आपूर्ति बढाने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: May 31, 2021 21:00 IST2021-05-31T21:00:35+5:302021-05-31T21:00:35+5:30

Palaniswami urges PM to increase supply of amphotericin to Tamil Nadu | पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री से तमिलनाडु में एम्फोटेरिसिन की आपूर्ति बढाने का अनुरोध किया

पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री से तमिलनाडु में एम्फोटेरिसिन की आपूर्ति बढाने का अनुरोध किया

चेन्नई, 31 मई तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता के पलानीस्वामी ने सोमवार को केंद्र से अनुरोध किया कि कवक रोधी औषधि एम्फोटेरिसिन की आपूर्ति तमिलनाडु में कम है और राज्य के लिये इसका आवंटन बढाया जाए।

तमिलनाडु में ब्लैक फंगस के मामलों का हवाला देते हुये पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा कि म्यूकरमाइकोसिस पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रहा है।

पत्र में कहा गया है कि ब्लैक फंगस संक्रमण के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन की आपूर्ति कम है और उन्होंने प्रधानमंत्री से इसका आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया है ताकि इस जीवन रक्षक दवा तक लोगों की पहुंच हो सके ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु की कोविड-19 संबंधी आवश्यकताओं को तुरंत देखने और टीकों, ऑक्सीजन तथा वायरस रोधी दवा रेमडेसिविर के आवंटन में वृद्धि के लिए मोदी का आभार जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palaniswami urges PM to increase supply of amphotericin to Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे