पाकिस्तानी सेना ने लगातार 13वें दिन की गोलाबारी, पुंछ में रिहायशी इलाकों, अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया, दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

By भाषा | Updated: April 17, 2020 15:29 IST2020-04-17T15:26:52+5:302020-04-17T15:29:18+5:30

पाक सेना का दुसाहस बढ़ता जा रहा है। वह लगातार संघर्ष विराम का उल्लघंन कर रहे हैं। कल भारत के आर्मी प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

Pakistani Army targets 13th consecutive day shelling residential areas in Poonch forward posts two militants killed encounter | पाकिस्तानी सेना ने लगातार 13वें दिन की गोलाबारी, पुंछ में रिहायशी इलाकों, अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया, दो आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाकर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया। (file photo)

Highlightsजम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने आज लगातार 13वें दिन गोलाबारी की। पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में बृहस्पतिवार को एलओसी पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था।

श्रीनगरः पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू) ने कहा कि किश्तवाड़ जिले में इस हफ्ते विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या करने वाले दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए।

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों ने आज लगातार 13वें दिन गोलाबारी की।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इस हफ्ते एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या और उनके एक साथी को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो आतंकवादियों को शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। सोमवार को तंदर गांव में आतंकवादियों ने एसपीओ पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और जंगल में भाग गए थे। उसी समय से उनकी तलाश में लगी पुलिस को शुक्रवार को सफलता प्राप्त हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। हमलावर आतंकवादियों की पहचान आशिक हुसैन और बशरत हुसैन नामक स्थानीय निवासियों के रूप में की गई थी। आशिक हुसैन पर बलात्कार का आरोपी था जो तीन हफ्ते पहले किश्तवाड़ की सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर आया था। किश्तवाड़ में इस साल यह पहला आतंकी हमला था।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में बृहस्पतिवार को एलओसी पर रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि आज पूर्वान्ह्र लगभग 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाकर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इन सभी सेक्टरों में कड़ी जवाबी कार्रवाई कर रही है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने गश्त कर रहे सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी की। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलमवामा के अवंतीपोरा के बरसू इलाके में दोपहर करीब ढाई बजे गश्ती दल पर गोलीबारी की। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया है। 

Web Title: Pakistani Army targets 13th consecutive day shelling residential areas in Poonch forward posts two militants killed encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे