पायलट की रिहाई पर पाकिस्तान बनाना चाह रहा है कंधार जैसा दबाव, नहीं होगी कोई डील या बात: भारतीय सूत्र

By विनीत कुमार | Published: February 28, 2019 03:04 PM2019-02-28T15:04:55+5:302019-02-28T15:43:02+5:30

अभिनंदन बुधवार को उस समय पाकिस्तान के कब्जे में आ गये थे जब उनका मिग-21 विमान LoC के पास क्रैश हो गया।

pakistan trying to create kandahar type pressure on abhinandan release says source | पायलट की रिहाई पर पाकिस्तान बनाना चाह रहा है कंधार जैसा दबाव, नहीं होगी कोई डील या बात: भारतीय सूत्र

पायलट की रिहाई पर पाकिस्तान बनाना चाह रहा है कंधार जैसा दबाव, नहीं होगी कोई डील या बात: भारतीय सूत्र

Highlightsपाकिस्तान के कब्जे में हैं भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदनभारत ने पाकिस्तान से तत्काल भारतीय पायलट को रिहा करने को कहा हैपाकिस्तान ने भी दिये रिहाई पर विचार करने के संकेत, लेकिन दिखा रहा है पैंतरा

विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की रिहाई पर जारी हलचल के बीच भारतीय पक्ष ने उम्मीद जताई है कि तत्काल भारतीय पायलट की रिहाई हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार भारत ने साफ कर दिया है अभिनंदन की रिहाई को लेकर किसी तरह की बात या समझौते का सवाल नहीं उठता है।

सूत्रों के हवाले से यह भी बात सामने आई है कि पाकिस्तान अभिनंदन की रिहाई को लेकर कांधार (विमान हाईजैक) जैसा दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से भी यह खबर आई कि पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी भारतीय पायलट की रिहाई पर विचार करने का संकेत दे रहे हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के अनुसार शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा, 'पाकिस्तान भारतीय पायलट को रिहा करने पर विचार कर सकता है अगर इससे जारी तनाव के माहौल में नर्मी आती है।'


 

सूत्रों के अनुसार भारत ने अभिनंदन के मामले में किसी काउंसलर (दूतावास संबंधी) एक्सेस की बात होने से भी इंकार किया है और तत्काल पायलट के रिहाई की मांग की है।

गौरतलब है कि अभिनंदन बुधवार को उस समय पाकिस्तान के कब्जे में आ गये थे जब उनका मिग-21 विमान LoC के पास क्रैश हो गया। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार पाक लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद जवाब कार्रवाई करने के दौरान यह हादसा हुआ। इसके बाद पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद अभिनंदन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये।

इन वीडियो में उन्हें पाकिस्तानी आर्मी की ओर से हो रहे सवाल-जवाब का जांबाजी से सामना करते देखा जा सकता है। पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने अपनी एक रिपोर्ट में यह भी बताया है कि विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के क्षेत्र में उग्र ग्रामीणों की भीड़ का सामना करना पड़ा। ग्रामिणों को छकाने के लिए अभिनंदन ने पिस्टल से हवा में फायर भी किया।

दूसरी ओर भारत में अभिनंदन के पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है और उन्हें उम्मीद है कि वह सुरक्षित वापस लौट आएंगे।

Web Title: pakistan trying to create kandahar type pressure on abhinandan release says source

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे