पाकिस्तान ने पुंछ जिले में एलओसी पर बनी अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

By भाषा | Published: December 24, 2020 08:59 PM2020-12-24T20:59:27+5:302020-12-24T20:59:27+5:30

Pakistan shells advance posts on LoC in Poonch district | पाकिस्तान ने पुंछ जिले में एलओसी पर बनी अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में एलओसी पर बनी अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

जम्मू,24 दिसंबर पाकिस्तान सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय जवानों ने एलओसी के पास पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर मुंहतोड़ जवाब दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तान की सेना द्वारा पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया और छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ-साथ मोर्टार से बड़ी संख्या में गोले दागे गए।’’

उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर को पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर की गई गोलाबारी से सीमा सुरक्षा बल का एक उपनिरीक्षक शहीद हो गया था। इससे पहले 27 नवंबर को भी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में दो सैनिक शहीद हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan shells advance posts on LoC in Poonch district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे