पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास की गोलीबारी, 2 जवान शहीद, सेना दे रही है जवाब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2020 14:33 IST2020-10-01T14:33:44+5:302020-10-01T14:33:44+5:30
पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना की चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए 120 एमएम के मोर्टार बरसाए गए। इसके बाद भारतीय जवान ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
जम्मू: एलओसी पर पाक सेना की ओर से जबरदस्त गोलाबारी की जा रही है। जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को भी जबरदस्त क्षति पहुंची है। भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गोलाबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं। प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात कृष्णा घाटी में पाक द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए। इसके अलावा, एक जवान गंभीर तरह से घायल हो गए थे। कुछ समय बाद इलाज के दौरान दूसरे घायल जवान की भी मौत हो गई।
Jammu and Kashmir: Two soldiers died, four injured after Pakistan initiated an unprovoked ceasefire violation along LoC in Nowgam Sector, Kupwara this morning. Indian Army is retaliating.
— ANI (@ANI) October 1, 2020
बता दें कि पाकिस्तान ने कल रात मेंढर सब डिवीजन के मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की।सेना की चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए 120 एमएम के मोर्टार बरसाए। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। एलओसी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है। देर रात गोलाबारी जारी थी।
जानकारी के अनुसार, रात को पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। इससे पहले कल सुबह भी तड़के पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तानी रेंजर्स ने करीब सात घंटे गोलाबारी कर बीएसएफ की पोस्ट को निशाना बनाया। कल रात दस बजे से लेकर आज सुबह पांच बजे तक पाकिस्तान की पप्पू चक पोस्ट से 25 चिनाब के रेंजर्स ने गोलाबारी कर बीएसएफ की करोल मात्रयां को निशाना बनाया। जिसका बीएसएफ ने भी करारा जवाब दिया। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
दरअसल, सीमा पर चल रहे सुरक्षा बांध को बनाने का कार्य शुरू होते ही पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी जाती है। इसके अलावा गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तान घुसपैठ कराने की ताक में भी रहता है। इसके पहले कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार की पूरी रात रुक-रुककर गोलाबारी होती रही। भारतीय क्षेत्र में इसका कोई नुकसान नहीं हुआ है।