अनुच्छेद 370: पाकिस्तान से फिर आई धमकी, पंजाब के गवर्नर ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 19, 2019 04:56 PM2019-09-19T16:56:06+5:302019-09-19T17:29:45+5:30

पाकिस्तान वाले पंजाब के राज्यपाल चौधरी सरवर ने अब धमकी दी है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निलंबित करने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Pak Punjab Governor warns PM Modi will have to pay heavy price over suspending Article 370 from J&K | अनुच्छेद 370: पाकिस्तान से फिर आई धमकी, पंजाब के गवर्नर ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान वाले पंजाब के गवर्नर ने अनुच्छेद 370 को लेकर दी भारत सरकार को धमकी।पाकिस्तानी नेता चौधरी सरवर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निलंबित करने की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान की बौखलाहट थम नहीं रही है। पाकिस्तान वाले पंजाब के राज्यपाल चौधरी सरवर ने अब धमकी दी है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निलंबित करने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पाकिस्तानी समाचार चैनल एआरवाई न्यूज के मुताबिक, चौधरी सरवर ने गुरुवार (19 सितंबर) को चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निलंबित करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।  

चौधरी सरवर ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कश्मीर में भारत सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों को लेकर उंगली उठाई। पाकिस्तानी नेता ने कहा कि कश्मीर में 45वें भी कर्फ्यू जारी है और भारतीय सांसदों को घाटी का हाल नहीं लेने दिया जा रहा है। 

चौधरी सरवर ने कहा कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स के शीर्ष अधिकारियों से इस मामले को लेकर संपर्क में हैं। 

चौधरी सरवर ने मीडिया के जरिये पाकिस्तानी नागरिकों से कश्मीर को लेकर एकजुट होने की भी अपील की। 

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर अपने खास दोस्त चीन से लेकर अमेरिका और तमाम वैश्विक संगठनों का ध्यान खींचने और मामले को लेकर दखल देने का प्रयास किया लेकिन हर जगह से उन्हें मायूसी हाथ लगी। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो दफा मामले को लेकर मध्यस्थता करने की इच्छा जताई लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने कड़ाई से उनके इस रुख का विरोध कर मामला निपटा दिया। आखिर में ट्रंप को कहना पड़ा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है। 

हाल में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की भौहें तब और तन गई जब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बयान दिया। एस जयशंकर ने कहा था कि पीओके हमारा है और एक दिन उसे लेकर रहेंगे। 

Web Title: Pak Punjab Governor warns PM Modi will have to pay heavy price over suspending Article 370 from J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे