PAK सेना ने वीडियो जारी कर भारतीय चौकी को उड़ाने का किया दावा, कहा-पांच सैनिक भी मारे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 16, 2018 08:33 AM2018-02-16T08:33:20+5:302018-02-16T08:33:58+5:30

पाकिस्तानी सेना ने भारत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। गुरुवार (15 फरवरी) को पाक की ओर से दावा किया गया है कि उसने भारतीय सीमा रेखा पर भारत की तरफ से नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर आर्मी की एक चौकी को उड़ाया है।

pak claims an indian army post destroye five soldiers killed on loc tweeting video | PAK सेना ने वीडियो जारी कर भारतीय चौकी को उड़ाने का किया दावा, कहा-पांच सैनिक भी मारे

PAK सेना ने वीडियो जारी कर भारतीय चौकी को उड़ाने का किया दावा, कहा-पांच सैनिक भी मारे

नई दिल्ली(16 फरवरी)।  पाकिस्तानी सेना ने भारत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। गुरुवार (15 फरवरी) को पाक की ओर से  दावा किया गया है कि उसने भारतीय सीमा रेखा पर भारत की तरफ से नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर आर्मी की एक चौकी को उड़ाया है, जिसमें पांच भारतीय  जवान भी मारे गए हैं।

इस बात का दावा  पाक सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने किया है। इतना ही नहीं पाक की ओर से भारतीय चौकी पर हमला करने का एक वीडियो ट्वीट किया गया है।


 मेजर गफूर ने ट्वीट करके लिखा है कि नियंत्रण रेखा पर टाट्टा पानी (हॉट स्प्रिंग) सेक्टर में आम नागरिकों को निशाना बनाने वाली भारतीय सेना की चौकी को पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा उड़ा दिया गया, पांच भारतीय सैनिक मारे गए, कई घायल हैं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ भारतीय आतंकवाद का मुनासिब तौर पर जवाब दिया जाएगा।


मेजर गफूर के 57 सेकेंड के एक वीडियो में धुंआ सा उठता दिख रहा है। वहीं, पाक अखबार डॉन की खबर के मुताबिक स्थानीय पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि भारतीय चौकी को उड़ाने का फैसला उस घटना के कुछ घंटों बाद लिया गया जब पीओके में सीमा से लगे बेहद संवेदनशील गांव में भारतीय जवानों के द्वारा एक स्कूल वैन पर हमला कर उसके ड्राइवर को मार दिया गया। जबकि अभी भारत की ओर से फिलहाल इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। वहीं, किस तरह से पाक कुछ दिनों से बौखलाया हुआ है उससे इस तरह की पाक से उम्मीद थी।

Web Title: pak claims an indian army post destroye five soldiers killed on loc tweeting video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे