Pahalgam Terror Attack: दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, पहलगाम हमले का लिया जायजा; NSA अजीत डोभाल रहें मौजूद
By अंजली चौहान | Updated: April 23, 2025 07:51 IST2025-04-23T07:48:25+5:302025-04-23T07:51:10+5:30
Pahalgam Terror Attack Live: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर पीसीसी अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।

Pahalgam Terror Attack: दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, पहलगाम हमले का लिया जायजा; NSA अजीत डोभाल रहें मौजूद
Pahalgam Terror Attack Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को देखते हुए पीएम ने फौरन अपना दौरा रद्द कर दिया और आतंकी हमले के खिलाफ एक्शन लेने के लिए वह भारत आ गए हैं।
हमले के एक दिन बाद आज दिल्ली में पीएम का विमान लैंड होते ही उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में बड़े अधिकारी शामिल रहे जिन्होंने कश्मीर हमले पर पीएम को हालातों का जायजा दिया। सऊदी अरब से नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक की और कश्मीर के हालात पर चर्चा की।
मालूम हो कि 22 अप्रैल मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लश्कर की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
Immediately on his arrival, PM Modi took a briefing meeting at the airport with NSA, EAM, FS to discuss the situation in view of the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/8w8rG89la2
— Sidhant Sibal (@sidhant) April 23, 2025
दोपहर के बाद हुए इस हमले में आतंकवादियों ने महिलाओं और बुजुर्गों सहित लोगों के एक समूह को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि दो से तीन लोग सैन्य वर्दी पहने हुए आए और उन पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जो घोड़े पर सवार होकर पहलगाम के बैसरन मीडोज का आनंद ले रहे थे।
आतंकवादियों ने उन्हें गोली मारने से पहले धर्म के बारे में पूछताछ की। सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया और हमलावरों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया। हमले के बाद के वीडियो में लोग ज़मीन पर बेसुध और खून से लथपथ पड़े हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि महिलाएँ अपने प्रियजनों की तलाश में बेचैन थीं।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) returns to Delhi cutting short his visit to Saudi Arabia in the wake of Pahalgam terror attack.#PahalgamTerrorAttack
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/B7gYQaCw9r
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए इसे “घृणास्पद” बताया। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, और इस हमले को “हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा” बताया। सभी राजनीतिक दलों के लोग इस जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करने में एकजुट थे।
VIDEO | Jammu and Kashmir: Security tightened in Pahalgam with more security forces being deployed ahead of Home Minister Amit Shah's visit.#PahalgamTerrorAttack
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/zSTylfSlrL
पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया था। सूत्रों के अनुसार, हमले में करीब 4 से 5 आतंकवादी शामिल थे। पहलगाम में मारे गए 26 पर्यटकों के शव श्रीनगर लाए गए हैं।
"Spoke with HM Amit Shah, J&K CM Omar Abdullah, and J&K PCC President Tariq Karra about the horrific Pahalgam terror attack. Received an update on the situation. The families of victims deserve justice and our fullest support," posts LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi (@RahulGandhi). pic.twitter.com/UhDCG0JiF3
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025