Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी से NSA अजीत डोभाल ने की मुलाकात, 7 मई को देश में होगी मॉक ड्रिल

By अंजली चौहान | Updated: May 6, 2025 12:46 IST2025-05-06T12:45:00+5:302025-05-06T12:46:55+5:30

Pahalgam Terror Attack: कल होने वाला राष्ट्रव्यापी अभ्यास तीन श्रेणियों में कुल 259 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। 7 मई को देश के विभिन्न हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजेंगे, क्योंकि नागरिक नागरिक सुरक्षा अभ्यास में भाग लेंगे, जिसका उद्देश्य युद्ध की स्थिति में आत्मरक्षा के लिए उन्हें तैयार करना है।

Pahalgam Terror Attack NSA Ajit Doval meets PM Narendra Modi mock drill will be held in the country on May 7 | Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी से NSA अजीत डोभाल ने की मुलाकात, 7 मई को देश में होगी मॉक ड्रिल

Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी से NSA अजीत डोभाल ने की मुलाकात, 7 मई को देश में होगी मॉक ड्रिल

Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एनएसए अजीत डोभाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर जाकर पीएम के साथ बैठक की जिसमें कई जरूरी मुद्दों पर वार्ता हुई। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अब से एक दिन बाद 7 मई को देश के अन्य अन्य इलाकों में मॉक ड्रिल होने वाली है।

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी राज्यों को नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारी और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। भाजपा ने सभी नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से इन मॉक ड्रिल में स्वयंसेवक बनने की अपील की है।

मॉक ड्रिल में क्या-क्या शामिल होगा? 

पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के कारण भारत ने कई राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है, जिसके तहत देश के लगभग 250 जिलों में हवाई सायरन बजेंगे।

ये अभ्यास 1971 के युद्ध के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं और इनका मुख्य लक्ष्य नागरिक सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता का परीक्षण करना है। यह दर्शाता है कि सरकार युद्ध की स्थिति में किसी भी स्थिति के लिए तैयारी कर रही है।

वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में विचार-विमर्श शुरू किया, जब इस्लामाबाद ने इस मुद्दे को उठाया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की निंदा की और दोनों देशों से सैन्य टकराव से बचने का आग्रह किया जो "आसानी से नियंत्रण से बाहर हो सकता है"।

Web Title: Pahalgam Terror Attack NSA Ajit Doval meets PM Narendra Modi mock drill will be held in the country on May 7

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे