पद्मावती विवादः 'CBFC ने किया ऐसी फिल्म का समर्थन जो बन सकती है अशांति का कारण'
By IANS | Updated: December 31, 2017 20:26 IST2017-12-31T20:22:59+5:302017-12-31T20:26:27+5:30
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को लिखे एक पत्र में महेंद्र सिंह ने 'पद्मावती' को UA प्रमाण-पत्र देने के 'संदिग्ध आचरण और नतीजे' पर चिंता व्यक्त की है।

padmavati
मेवाड़ राजवंश के 76वें महाराणा और पूर्व लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ ने रविवार को कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को प्रमाण-पत्र देकर लोगों के साथ धोखा किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को लिखे एक पत्र में महेंद्र सिंह ने 'पद्मावती' को UA प्रमाण-पत्र देने के 'संदिग्ध आचरण और नतीजे' पर चिंता व्यक्त की है, भले ही फिल्म में संशोधन की सिफारिश की गई है।
महेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि प्रसून जोशी के माध्यम से सीबीएफसी एक ऐसी फिल्म का समर्थन करता है, जो वीर पात्रों की छवि को धूमिल करती है और साथ ही सामाजिक अशांति का कारण बन सकती है। इस फैसले से लोगों को धोखा दिया गया है। जल्दबाजी में इस तरह प्रमाण-पत्र देना और निरंतर गलत प्रस्तुतिकरण केवल सीबीएफसी को बदनाम कर सकता है।
सीबीएफसी ने शनिवार को फिल्म निर्माताओं को 'पद्मावती' का नाम बदलकर 'पद्मावत' करने का सुझाव दिया था। साथ ही फिल्म को पांच सुझावों के बाद UA प्रमाण-पत्र देने की घोषणा की थी।
आपको बता दें कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी अहम रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर जारी होने के बाद ही इस पर विवाद शुरू हो गया था। करणी सेना समेत कई राजपूत संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया था। विरोध इतना ज्यादा बढ़ गया था कि फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण को जाने से मारने की धमकी भी मिलने लगी थी।
करणी सेना समेत कई राजपूत संगठनों आरोप है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार का महिमामंडन किया गया है। अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ड्रीम सीक्वेंस भी फिल्माया गया है। राजपूत समाज का कहना है कि फिल्म में भी घूमर डांस को भी गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। पुरुषों के सामने रानियां घूमर नहीं करती थीं, जबकि फिल्म के घूमर गाने में राजा को भी दिखाया गया है।