'पद्मावत': विरोध के नाम पर कुरुक्षेत्र के मॉल में तोड़फोड़ और फायरिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 22, 2018 01:59 IST2018-01-22T01:59:21+5:302018-01-22T01:59:55+5:30

हमलावरों की करनी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।  

'Padmavat': Firing at Kurukshetra kesar Mall | 'पद्मावत': विरोध के नाम पर कुरुक्षेत्र के मॉल में तोड़फोड़ और फायरिंग

'पद्मावत': विरोध के नाम पर कुरुक्षेत्र के मॉल में तोड़फोड़ और फायरिंग

फिल्म 'पद्मावत' का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के मॉल केसल में कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की। हमलावर बाइक पर सवार थे। यह घटना रविवार शाम आठ बजे की है। हमलावरों की करनी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।  

संजय लीला भंसाली की पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। गुरुवार (18 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की याचिका पर सुनवाई करते हुए देश के विभिन्न राज्यों द्वारा फिल्म पर लगाए गये प्रतिबंध को हटा दिया था। अदालत ने कहा था कि फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी और कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। फिल्म पर मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और बिहार सरकार ने बैन लगाया था।लेकिन करणी सेना का विरोध अभी तक चल रहा है जिसके कारण फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर थि‍एटर मालिक डरे हुए हैं। यहां तक की करणी सेना ने हरियाणा के गुरुगाम में वहां के थि‍एटर मालि‍कों को फिल्म ना दिखाए जाने को लेकर पर्चे बांटे हैं।

बता दें कि राजस्थान का स्थानीय संगठन राजपूत करणी सेना इस फिल्म का विरोध कर रही है। सेना का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती का अपमान किया गया है। करणी सेना ने फिल्म रिलीज के दिन बंद का आह्वान किया है। वहीं राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी सरकार फैसले के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार करेगी।

Web Title: 'Padmavat': Firing at Kurukshetra kesar Mall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे