बेटे के ठिकानों में छापे पर चिदंबरम का पलटवार,  'सरकार ED का दुरुपयोग कर रही है' 

By IANS | Published: January 13, 2018 09:29 PM2018-01-13T21:29:03+5:302018-01-13T21:29:39+5:30

चिदंबरम ने कहा, "सरकार ईडी का दुरुपयोग कर ले। मैं इससे न तो टूटूंगा और न ही झुकूंगा, इसके विपरीत मैं लिखना और बोलना जारी रखूंगा।"

P. Chidambaram talks to the press ED raids on son Karti's properties | बेटे के ठिकानों में छापे पर चिदंबरम का पलटवार,  'सरकार ED का दुरुपयोग कर रही है' 

बेटे के ठिकानों में छापे पर चिदंबरम का पलटवार,  'सरकार ED का दुरुपयोग कर रही है' 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपने और अपने बेटे के घर पर छापेमारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सरकार पर जांच एजेंसी का दुरुपयोग करने का शनिवार को आरोप लगाया और दावा किया कि वह इससे टूटेंगे व झुकेंगे नहीं और लिखना व बोलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि ईडी ने दिल्ली में उनके आवास और चेन्नई में पारिवारिक आवास पर छापेमारी में कुछ नहीं पाया। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक बयान में कहा, "पंचनामा खुद यह बात बोल रहा है।" उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस मामले में ईडी को नोटिस जारी किया था, जहां यह दलील दी गई कि जांच एजेंसी को तथाकथित एयरसेल-मैक्सिस मामले में जांच करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है। ईडी से इसका जवाब देने के लिए कहा गया है और मामले को 30 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा, "एयरसेल-मैक्सिस मामले में मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ कोई प्राथमिकी नहीं है। यह किसी अपराध का संकेत नहीं है। और ईडी को इस मामले की जांच का अधिकार नहीं है। फिर भी ईडी, के जरिए सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है।"

चिदंबरम ने कहा, "मैं विपक्षी पार्टी से ताल्लुक रखता हूं। सरकार ईडी का दुरुपयोग कर ले। मैं इससे न तो टूटूंगा और न ही झुकूंगा, इसके विपरीत मैं लिखना और बोलना जारी रखूंगा।"

Web Title: P. Chidambaram talks to the press ED raids on son Karti's properties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे