दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर दिल्ली पुलिस को दो हजार से अधिक पीसीआर कॉल मिली

By भाषा | Updated: November 15, 2020 22:46 IST2020-11-15T22:46:41+5:302020-11-15T22:46:41+5:30

Over two thousand PCR calls received by Delhi Police for bursting firecrackers on Diwali night | दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर दिल्ली पुलिस को दो हजार से अधिक पीसीआर कॉल मिली

दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर दिल्ली पुलिस को दो हजार से अधिक पीसीआर कॉल मिली

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दिल्ली पुलिस को दिवाली की रात पटाखे फोड़ने के बारे में शिकायतों को लेकर दो हजार से अधिक पीसीआर कॉल मिली। महानगर में कोविड-19 के मामलों और वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने कहा कि 1300 किलोग्राम से अधिक पटाखे भी जब्त किए गए हैं।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने 30 नवंबर की मध्य रात्रि तक पटाखों की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक लगाई हुई है लेकिन दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पटाखे फोड़ने की आवाज सुनी जा सकती है।

दिल्ली सरकार ने भी इस महीने की शुरुआत में 30 नवंबर तक हर तरह के पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें करीब 2100 पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें लोगों ने पड़ोस में पटाखे फोड़ने की शिकायतें कीं।

उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली की रात में हमें 2100 पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पटाखे फोड़ने के बारे में अधिकतर कॉल दक्षिण पश्चिम, द्वारका और उत्तर पश्चिम दिल्ली से प्राप्त हुई। इस तरह की कॉल शाम साढ़े आठ बजे से रात साढ़े दस बजे तक आईं।’’

दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक, दिवाली की रात पटाखों की बिक्री और इनके इस्तेमाल के सिलसिले में औपचारिक नोटिस जारी करने सहित 1206 मामले दर्ज किए गए।

अधिकारी ने बताया कि कुल 850 लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और 1314.14 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over two thousand PCR calls received by Delhi Police for bursting firecrackers on Diwali night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे