पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से आए कोविड-19 के 69 फीसदी से अधिक नए मामले

By भाषा | Updated: November 28, 2020 17:27 IST2020-11-28T17:27:35+5:302020-11-28T17:27:35+5:30

Over 69% new cases of Kovid-19 from eight states, union territories in last 24 hours | पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से आए कोविड-19 के 69 फीसदी से अधिक नए मामले

पिछले 24 घंटे में आठ राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से आए कोविड-19 के 69 फीसदी से अधिक नए मामले

नयी दिल्ली, 28 नवंबर पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 41,322 नए मामलों में से 69 फीसदी से अधिक मामले आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आए। इनमें से सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए जिसके बाद दिल्ली और केरल का स्थान है। यह जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिये 11 लाख 57 हजार 605 नमूनों की जांच की ग, जिससे भारत में अब तक की गई कुल जांच की संख्या 13.82 करोड़ हो चुकी है, जबकि प्रति दस लाख की आबादी पर जांच की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,54,940 है और यह कुल संक्रमितों की संख्या का 4.87 फीसदी है।

मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे मामलों में 69.04 फीसदी आठ राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से सामने आए हैं।’’

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6185 नए मामले सामने आए, जबकि दिल्ली में 5482 और केरल में 3966 नए मामले सामने आए।

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़े के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के कुल मामले 93,51,109 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1,36,200 हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 69% new cases of Kovid-19 from eight states, union territories in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे