Loudspeaker Row: यूपी में धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए 50 हजार से अधिक लाउडस्पीकर, ध्वनि स्तर को भी मानक अनुसार कराया गया कम

By रुस्तम राणा | Published: May 1, 2022 03:01 PM2022-05-01T15:01:56+5:302022-05-01T15:08:39+5:30

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, आज सुबह सात बजे तक राज्य भर के विभिन्न धार्मिक स्थलों से 53,942 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं, जबकि 60,295 लाउडस्पीकरों की ध्वनि का स्तर को कम करवा कर मानक स्तर तक लाया गया है।

Over 53,000 Loudspeakers Removed In UP, Sound Level Lowered For 60,295 | Loudspeaker Row: यूपी में धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए 50 हजार से अधिक लाउडस्पीकर, ध्वनि स्तर को भी मानक अनुसार कराया गया कम

Loudspeaker Row: यूपी में धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए 50 हजार से अधिक लाउडस्पीकर, ध्वनि स्तर को भी मानक अनुसार कराया गया कम

Highlightsरविवार सुबह तक 53,942 लाउडस्पीकर हटाए गए60,295 लाउडस्पीकरों की ध्वनि को मानक स्तर तक लाया गया योगी सरकार के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ: देश में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच उत्तर प्रदेश में 53 हजार से अधिक धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। साथ ही 60 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों के साउंड लेवल को कम करवाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे तक राज्य भर के विभिन्न धार्मिक स्थलों से 53,942 लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश के बाद यूपी पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। 

रविवार सुबह तक 53,942 लाउडस्पीकर हटाए गए

उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, 'आज सुबह सात बजे तक राज्य भर के विभिन्न धार्मिक स्थलों से 53,942 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं, जबकि 60,295 लाउडस्पीकरों की ध्वनि का स्तर को कम करवा कर मानक स्तर तक लाया गया है।" यूपी सरकार ने 24 अप्रैल को राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश जारी किया था।

अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, "इस संबंध में एक अनुपालन रिपोर्ट (जिलों से) मांगी गई है। पुलिस को धार्मिक नेताओं से बात करने और उनके साथ समन्वय करके अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।" इस घोषणा से पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महीने की शुरुआत में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की मात्रा को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए थे। 

3 मई तक मनसे प्रमुख का महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम

13 अप्रैल को, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को एक अल्टीमेटम दिया और अपनी मांग दोहराई कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं। उन्होंने सरकार से 3 मई से पहले कार्रवाई करने को कहा, ऐसा नहीं करने पर सरकार को परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कई नेता मनसे प्रमुख के समर्थन में यह कहते हुए सामने आए कि वे मस्जिदों में अजान के बजाय हनुमान चालीसा बजाएंगे।

Web Title: Over 53,000 Loudspeakers Removed In UP, Sound Level Lowered For 60,295

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे