दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू में ई-पास के लिए 34,000 से ज्यादा आवेदन खारिज

By भाषा | Updated: April 7, 2021 22:32 IST2021-04-07T22:32:49+5:302021-04-07T22:32:49+5:30

Over 34,000 applications rejected for e-pass in night curfew in Delhi | दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू में ई-पास के लिए 34,000 से ज्यादा आवेदन खारिज

दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू में ई-पास के लिए 34,000 से ज्यादा आवेदन खारिज

नयी दिल्ली, सात अप्रैल दिल्ली में मंगलवार से रात्रि कर्फ्यू लगने के तुरंत बाद ही जिलों के अधिकारियों को ई-पास के लिए 73,000 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 1,271 को मंजूरी दी गई।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 34,000 से अधिक आवेदनों को खारिज कर दिया गया क्योंकि यह आवेदक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशानुसार उस श्रेणी के अंतर्गत नहीं आते थे जिन्हें कर्फ्यू के दौरान छूट मिली है।

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के वास्ते इस महीने के लिए रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

कर्फ्यू के दौरान यात्रा करने के लिए लोगों को ई-पास की जरूरत होगी जो दिल्ली सरकार की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।

इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से बुधवार को बताया गया कि रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में दो सौ से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए गए।

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 220 मामले दर्ज किए गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 और 107 तथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत कुल 534 लोगों पर मामले दर्ज किए गए।”

उन्होंने बताया कि मास्क न लगाने के लिए 842 लोगों का चालान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 34,000 applications rejected for e-pass in night curfew in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे