भारत में कोविड-19 के 1.77 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

By भाषा | Updated: March 4, 2021 23:13 IST2021-03-04T23:13:52+5:302021-03-04T23:13:52+5:30

Over 1.77 Crore Vaccines of Kovid-19 Applied in India | भारत में कोविड-19 के 1.77 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

भारत में कोविड-19 के 1.77 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, चार मार्च केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 1.77 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

भारत में 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने के साथ ही देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाने की शुरुआत दो फरवरी से हुई थी।

मार्च में शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के अगले चरण में 60 साल से अधिक आयु के लोगों और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत हुई।

मंत्रालय के अनुसार बृहस्पिवार शाम सात बजे तक जारी अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 1,77,11,287 टीके लगाए जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 68,38,077 टीके स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक के तौर पर लगाए गए जबकि 30,82,942 टीके दूसरी खुराक के तौर पर लगाए। अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 60,22,136 जबकि दूसरी खुराक के तौर पर 54,177 टीके लगाए गए।

60 साल से अधिक आयु के लोगों को 14,95,016 और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को 2,18,939 टीके लगाए गए।

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 48वें दिन यानि बृहस्पितवार को शाम सात बजे तक कुल 10,93,954 टीके लगाए जा चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार, ''अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 8,34,141 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 2,59,813 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।''

8,34,141 लाभार्थियों में 60 साल से अधिक 4,93,999 और विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45 से 60 साल की आयु के 75,147 लोग शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 1.77 Crore Vaccines of Kovid-19 Applied in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे