मुंबई लोकल ट्रेनों के लिए प्रथम दिन 17,000 से अधिक पास जारी किये गये

By भाषा | Updated: August 11, 2021 22:59 IST2021-08-11T22:59:04+5:302021-08-11T22:59:04+5:30

Over 17,000 passes issued for Mumbai local trains on day one | मुंबई लोकल ट्रेनों के लिए प्रथम दिन 17,000 से अधिक पास जारी किये गये

मुंबई लोकल ट्रेनों के लिए प्रथम दिन 17,000 से अधिक पास जारी किये गये

मुंबई, 11 अगस्त बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को कहा कि लोकल ट्रेनों से यात्रा के लिए कोविड-19 टीकाकरण के सत्यापन के बाद मुंबई मे करीब 17,759 मासिक पास जारी किये गये।

नगर निकाय ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को अनुमति देने के बाद पास जारी करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। 53 रेलवे स्टेशनों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बीएमसी हेल्प डेस्क पर कुल 18,324 यात्रियों का सत्यापन किया गया।

बीएमसी ने पूर्व में घोषणा की थी कि जिन लोगों को दूसरी खुराक लिये 14 दिन हो गये हैं वे टीकाकरण के सत्यापन के बाद पास प्राप्त कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 17,000 passes issued for Mumbai local trains on day one

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे