अंगदान मृत्यु के बाद भी अंगदाता को गौरवान्वित करता है : गहलोत

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:58 IST2021-02-03T21:58:58+5:302021-02-03T21:58:58+5:30

Organ donation makes organ donor proud even after death: Gehlot | अंगदान मृत्यु के बाद भी अंगदाता को गौरवान्वित करता है : गहलोत

अंगदान मृत्यु के बाद भी अंगदाता को गौरवान्वित करता है : गहलोत

जयपुर, तीन फरवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर द्वारा एक सप्ताह में दूसरी बार सफलतापूर्वक अंग प्रत्यारोपण करने पर चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है।

गहलोत ने एक बयान में कहा है कि देशभर में प्रतिवर्ष हजारों मरीजों की मृत्यु शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के काम करना बंद करने से हो जाती है, ऎसे में सही समय पर अंग प्रत्यारोपित कर गंभीर बीमारियों से जुझ रहे कई मरीजों को जीवनदान दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अंगदान महादान है। अंगदान कर दूसरों का जीवन बचाना मृत्यु के बाद भी अंगदाता और उसके परिजनों को गौरवान्वित करता है। यह सकारात्मक संदेश आज समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता है ताकि 'ब्रैन डेड' घोषित किए गए मरीज के परिजन समय पर उस मरीज के अंगों को दान करने के लिए प्रेरित हो सकें। ’’

उल्लेखनीय है कि सवाई मानसिंह अस्पताल में 14 वर्षीय विशाल के 'ब्रेन डेड' घोषित होने के बाद डॉक्टरों के समझाने पर उसके परिजनों ने अंगदान करने का फैसला लिया। इसके बाद विशाल की दो किडनी एसएमएस अस्पताल में ही जरूरतमंदों को लगाई गईं। जबकि उसका लीवर महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल जयपुर भेजा गया और दोनों फेफडे व हृदय चार्टर्ड विमान से चेन्नई भेजे गए जहां उनका सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organ donation makes organ donor proud even after death: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे