नेताओं को कमतर बताकर विपक्षी एकता नहीं हो सकती, राहुल गांधी पर तृणमूल का हमला अवांछित: कांग्रेस
By भाषा | Updated: September 18, 2021 20:42 IST2021-09-18T20:42:14+5:302021-09-18T20:42:14+5:30

नेताओं को कमतर बताकर विपक्षी एकता नहीं हो सकती, राहुल गांधी पर तृणमूल का हमला अवांछित: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 18 सितंबर कांग्रेस ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पर उसके नेतृत्व को कमतर करके पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से राहुल गांधी पर हमला ‘अवांछित’ था।
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के बांग्ला मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में प्रकाशित एक आवरण कथा में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि वह भाजपा का मुकाबला करने में विफल रहे हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब विपक्ष का चेहरा होना चाहिए।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र में जो छपा है, वो ठीक नहीं है क्योंकि राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी पर हमला अवांछित है।’’
सुरजेवाला ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस सभी विपक्षी दलों और उनके नेतृत्व का सम्मान करती है तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ खिलाफ लड़ाई में उनके योगदान को स्वीकारती है। उन्होंने कहा कि नेताओं को कमतर बताकर विपक्षी एकता नहीं हो सकती।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।