नई दिल्ली: आज चलने जा रहे संसद सत्र से पहले विपक्षी पार्टियों ने संसद के गेट से बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आरोप लगाया कि पंजाब, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को सरकार ने कुछ नहीं दिया। जबकि, एनडीए के सहयोगी दलों वाली सरकार वाले राज्यों यानी बिहार और आंध्र प्रदेश को 15000 से लेकर 26000 करोड़ रुपए के पैकेज दिए गए।
यही नहीं पूर्वोदय योजना के तहत झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश को शामिल गया, लेकिन केंद्रीय बजट में अन्य प्रदेशों को शामिल न करने पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। इसके साथ ही कहा कि हमें क्यों घोषित की गई योजनाओं को सम्मिलित नहीं किया गया।
बजट पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "इस साल के केंद्रीय बजट ने बजट की अवधारणा को पहले ही नष्ट कर दिया है। उन्होंने अधिकांश राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया है। इसलिए इसका विरोध करने को लेकर विपक्षियों पार्टियों की बैठक हुई"।